बिहार संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट रोहतास- जिला के सासाराम स्टेशन परिसर में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत से मिली जानकारी के अनुसार, सासाराम रेलवे स्टेशन परिसर में जांच के क्रम में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आसनसोल वाराणसी पैसेंजर ट्रेन से 12 किलोग्राम गाँजा बरामद किया गया। दिनांक 18.10.2022 को प्रदीप कुमार रावत, प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ सासाराम के नेतृत्व में आरपीएफ सासाराम के अधिकारी व जवानों द्वारा, आगामी त्योहारों के मद्देनजर स्टेशन पर रुकने वाली गाड़ियों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
इस क्रम में गाड़ी संख्या 13553 (आसनसोल- वाराणसी) पैसेंजर के शाम में सासाराम स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर आगमन उपरांत चेकिंग के क्रम में ट्रेन के कोच से लावारिस हाल में एक नीले रंग का ट्रॉली बैग बरामद किया गया।मौके पर पूछताछ करने पर आस पास उसका कोई दावेदार नहीं पाए जाने पर, ट्रॉली बैग को गाड़ी से नीचे उतरवाकर चेक किया गया। जिसमें पीले रंग के प्लास्टिक में लपेटकर टैप किया हुआ 6 बंडल बरामद किया गया। जिसको खोलकर देखने पर उसमे प्रतिबंधित सामग्री “गांजा” पाया गया। जिसकी तौल कराये जाने पर कुल 12 किग्रा पाया गया। बरामद गांजा को उपस्थित गवाहों के समक्ष जप्ती सूची तैयार करते हुए जप्त किया गया। तथा लिखित प्राथमिकी के साथ अग्रिम कानूनी कार्रवाई वास्ते जीआरपी सासाराम को सुपुर्द करने की कार्रवाई की जा रही है। बरामद गांजा की अनुमानित बाजारू मूल्य 120000/- है। उक्त अभियान में उप निरीक्षक आर के राय, डी एस राणावत, प्रभुनाथ, सहायक उप निरीक्षक जे के चौधरी, दिनेश्वर राम, प्रधान आरक्षी शोभनाथ राम, बंशीलाल आदि शामिल थे।