लखनऊ। “एक भारत श्रेष्ठ भारत एक देश एक कानून” यह हमारा लक्ष्य पूरा देश में एक दिन अवश्य गूंजेगा और यह होकर रहेगा आप जैसे महान लोग जब इन काले कानून के विरुद्ध आवाज उठाने एवं बदलाव देखने को ठान लिए है।
कार्यकम जय क्रांति मिशन ने आयोजित किया था जिसमें मुख्य वक्ता अवधेश मिश्रा गोरखपुर गजेंद्र त्रिपाठी लखनऊ आदि ने पुरजोर तरीके से आरक्षण को देश में विकाश का बाधक बताया। आजाद मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूएस राना नें बतौर मुख्य अतिथि मंच को सम्बोधित किया।
राना ठाकुर ने बताया कि किस तरह देश में एक खास वर्ग के तुष्टिकरण के लिए सवर्ण वर्ग को हताशा निराशा में लाकर खड़ा कर दिया है।
कार्यकम की अध्यक्षता एच एन पाण्डेय ने की तथा मुख्य आयोजक अरुणेश मिश्रा जयक्रांति मिशन थे, देश के विभिन्न कोनों से आये समान विचार धारा के संगठनों नें बढ़- चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया।
कई प्रांतों से आए आरक्षण विरोधी आरक्षण मुक्त, व सरंक्षण युक्त भारत की मांग पर बोले कार्यकम में बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली से पधारे आरक्षण विरोधी नेता आजाद मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष यू एस राना ठाकुर ने सवर्णों के लिए एक आयोग की मांग पर भी जोर दिया।
वहीं अखंड भारत मंच के जौनपुर जनपद से आये पवन मिश्रा नें कहा कि सरकारों को चाहिए कि आरक्षण जैसी बीमारी जो केवल राजनेताओं नें अपनी वोट बैंक की पिपाशा शांत करनें के लिये देश की अखंडता के साथ खतरे को बढ़ावा देकर, देश को गृह युद्ध की ओर ढकेल रहें हैं।
इसी क्रम में श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा संरक्षण अभियान के श्री राजेशमणि त्रिपाठी जी नें कहा समस्त राजनेता व राजनैतिक दल देश की अखंडता के लिये खतरा है। यदि सरकार व नीतिनियंता वास्तविक मूल्यों में देश की आम जनता का भला करना चाहते हैं, तो सरकार गरीब संरक्षण संवर्धन एक्ट का संचयन करते हुए देश के हर गरीब को आयकरदाता बनानें तक उनका हर स्तर यथा स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, संरक्षा देते हुए उनका सर्वांगीण विकास करते हुऐ, उनको आयकरदाता बनाना सुनिश्चित करें।