कैमूर (संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट)। मोहनियाँ थाना परिसर में शुक्रवार को दीपावली एवं छठ पूजा के मद्देनजर, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु शांति समिति का बैठक किया गया।
जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए कहा गया, कि त्यौहार शांति एवं सद्भावना का प्रतीक है। इसे मिलजुल कर मनाएं। किसी भी तरह से किसी के द्वारा कोई ऐसी कार्य ना हो, जिससे किसी के दिल पर ठेस लगे।
पर्व त्यौहारों में अश्लील गीत का प्रयोग ना करें, जिससे किसी की भावना आहत हो। किसी भी तरह की कोई संदिग्ध गतिविधि महसूस हो, तत्काल प्रशासन को सूचित करें। प्रशासन को सहयोग दें एवं प्रशासन से समय पर सहयोग लें।
उक्त अवसर पर थाना अध्यक्ष ललन कुमार सिंह व प्रशासनिक कर्मियों के साथ ही गणमान्य जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध जनता, पूजा समिति के सदस्य के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक तथा प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधु उपस्थित रहें।