आखिर कर भारत कोल कार्पोरेशन लिमिटेड को इतने योग्य प्रशासनिक अधिकारी मिलते कहां से हैं जिंहें दीपावली व स्वतंत्रता दिवस का अंतर ही नही पता है। शायद इसे विभाग मानवीय त्रुटि की संज्ञा देकर अपनें दायित्वों की इतिश्री कर ही लेगा।
सभी विभागाध्यक्ष, न्यू आकाशकिनारी कोलियरी को जारी दिनांक 19/10/22 सूचना /विभागाध्यक्ष (प्रशासन) कोयला भवन के पत्रांक BCCL/ GM (S)/Sect./ F-23 A / 2022 / 34 दिनांक 17/1/2022 के संदर्भ में न्यू आकाशकिनारी कोलियरी के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 24/10/2022 (दिन सोमवार) को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सवैतनिक अवकाश घोषित है।
आवश्यक सेवाएँ/ कार्य यथावत रहेंगे, जिसकी सूचना अलग से दी जाएगी। 19/10/22 कोल परियोजना पदाधिकारी न्यू आकाशकिनरी कोलियरी।