GA4

आरपीएफ प्रशासन ने किया हथियार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार।

Spread the love

बिहार (संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी के रिपोर्ट)।रोहतास-जिला के शिवसागर रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर से आरपीएफ प्रशासन द्वारा 315 बोर के अवैध कट्टे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

सासाराम आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत से मिली जानकारी के अनुसार 22/10/2022 को आरपीएफ सासाराम के प्रभारी निरीक्षक सासाराम के नेतृत्व में, रात्रि गश्त के दौरान आरपीएफ सासाराम के टीम द्वारा, शिवसागर स्टेशन के पूर्वी छोर पर समय करीब 1:00 बजे दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में बैठा हुआ देखकर उनकी तरफ बढ़ने लगे।



पुलिस को देखकर दोनों व्यक्ति तेजी से उठ कर भागने लगे। जिन्हें घेर कर मौके पर पकड़ा गया।पूछताछ के क्रम में पकड़े गए व्यक्तियों द्वारा, बताया गया, कि कुछ देर पहले जाने वाले यात्री गाड़ी 03383 अप से किसी यात्री का एक अदद स्मार्ट फोन vivo कंपनी का और एक बैग चोरी किये थे।

इसलिए आपको देख कर भाग रहे थे। उक्त मोबाइल और बैग को कब्जे में लेकर उनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम अनूप कुमार दुबे उम्र करीब 24 वर्ष पुत्र चंदेश्वर दुबे निवासी ग्राम-कुड़वा, थाना-अगरेर, जिला-रोहतास तथा दूसरे व्यक्ति का नाम सोनू शर्मा उम्र 19 वर्ष पुत्र स्वर्गीय विनोद शर्मा निवासी ग्राम- चांदीपट्टी, थाना- गुरारी काराकाट, जिला रोहतास बताया।



जिनकी तलाशी लेने पर प्रथम व्यक्ति के पास से एक 315 बोर का देसी कट्टा जो कमर में पैंट के अंदर रखा था बरामद किया गया। तथा दुसरे व्यक्ति के पास से पॉकेट में रखा हुआ तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया। जिसे जप्त कर पकड़े गए ब्यक्तियों को गिरफ्तार कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम लाया गया। जहा लिखित आवेदन के साथ जीआरपी सासाराम को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।



जिसके आधार पर जीआरपी सासाराम में अभियोग संख्या 210/22 दिनांक 22.10.2022 धारा अंतर्गत 414 IPC तथा 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।आरपीएफ सासाराम द्वारा इन दिनों लगातार सासाराम स्टेशन सहित रोड साइड स्टेशनों पर भी लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान में उप निरीक्षक डी एस राणावत, आर के राय, आरक्षी बशिष्ठ यादव, सौरभ कुमार, आदि शामिल रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!