बलिया सामूहिक दुष्कर्म की शिकार ब्राह्मण बेटी ने अस्पताल में तोड़ा दम, पुलिस की भूमिका संदिग्ध।
बलिया- उत्तरप्रदेश के बलिया जिले में नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ी बड़ागांव में पिछले दिनों शनिवार को रोड किनारे मरणासन्न अवस्था में मिली ब्राह्मण लड़की की 6 दिन बाद वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में बेहद दयनीय स्थिति में शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई हैं। जहां देर रात डाॅक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम करने के बाद शनिवार को सुबह वाराणसी के हरिश्चन्द्र घाट पर पुलिस की निगरानी में नाबालिग का अंतिम संस्कार किया गया।
https://twitter.com/beti_mhadev_ki/status/1584099952627961858?t=NANzmIVT7ae3_x51sWHeUQ&s=19
नगरा थाना जनपद बलिया में पंजीकृत शिकायत
सेवा में श्रीमान् थानाध्यक्ष महोदय थाना नगरा बलिया महोदय निवेदन है। कि प्रार्थी जिला बलिया का रहने वाला हूँ । दिनांक 14.10.2022 को शाम करीब 04.30 बजे मेरी पुत्री #### उम्र करीब 13 वर्ष मेला देखने के लिए बगल की लड़की #### व अन्य सहेलियों के साथ सुबाष इण्टर कालेज के मैदान में गयी थी।
मेला समाप्त होने के बाद शाम को घर पर आपस नही आयी बहुत खोज बिन के दौरान उसकी सहेलियो से पता चला कि मेले में नौशाद पुत्र नसरुदीन उर्फ धलाउ के साथ देखी गयी थी। आज दिनांक 15.10.2022 को सुबह 6 बजे मेरी लड़की #### सिकरहटा गांव के बाहर पुलिया के पास सड़क के किनारे धान के खेत में बेहोशी के हालत में मिली।
ताड़ी बड़ा गांव, बलिया की एक ब्राह्मण बेटी के साथ जघन्य अपराध हुआ है और जान से मारने का भी प्रयास हुआ है, जो अभी वाराणसी में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। @myogiadityanath जी व @brajeshpathakup जी सुनिश्चित करें कि पीड़िता को अच्छे से अच्छा इलाज और जल्द से जल्द न्याय मिले। pic.twitter.com/MVllg1yf3T
— Pawan Pandit (@PP4India) October 21, 2022