विधायिका आशा कुमारी डलहौज़ी के विकास का दूसरा नाम : टेक चंद / फल राज
जनता की नेत्री आशा कुमारी के साथ हैं डलहौज़ी के लोग : जनचर्चा
डलहौजी (इंदरजीत सिंह भुल्लर) जनबल के नेत्री श्रीमती आशा कुमारी ने आज अपनी जनता के बीच पहुंच कर आगे आने वाले चुनाव के बारे में रणनीति तैयार करते हुए लोगों से बात की तथा उनसे अपने विचार साझा किये। अपने नडल, जुत्रहण, लंगेरा दौरे के दौरान आशा कुमारी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा, “इस बार के चुनाव में जनता की ताकत ही सबसे बड़ी ताकत होती है तथा जनता के पास चुनाव का अधिकार होता है। जिसका वो बखूबी सही इस्तमाल करेंगे इसका मुझे पूर्ण विश्वास है।” विधायिका आशा कुमारी ने ग्राम पंचायत नडेल के गाँव टप्पर में एक सभा को संबोधित करते हुए बीते वर्षों में किए गए कार्यों पर चर्चा की और चुनाव में समर्थन की अपील करते हुए लोगों को जनबल की ताकत के बारे में बताया। गाँव में पहुँचने पर कार्यक्रम के दौरान टेक चंद और फल राज कांग्रेस के जनबल की ताकत की सराहना करते हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। टेक चंद और फल राज ने विधायिका आशा कुमारी को डलहौज़ी के विकास का दूसरा नाम बताया।
आशा कुमारी ने कहा, “डलहौज़ी की जनता पर मुझे पूरा भरोसा है कि वो हमारे साथ है। इस बार के चुनाव में धनबल नहीं जनबल काम आएगा और इसका पता चुनाव परिणाम आने के बाद पूरी जनता को लग जाना है|”
इस मौके पर मौज़ूद डलहौज़ी की जनता ने खूब ज़ोर शोर से अपनी प्रिय विधायिका का स्वागत किया। श्रीमती आशा कुमारी जन-जन के घर पहुंचकर लोगों का आशीर्वाद लिया तथा उनको जनबल में कितनी ताकत होती है ये बताया।