GA4

फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा का तीसरी पत्नी यास्मीन पर चौथी पत्नी के साथ कार चढ़ाने का वीडियो वायरल, फिल्म निर्माता गिरफ्तार।

Spread the love

मुंबई। हिंदी फिल्म ‘देहाती डिस्को’ के निर्माता कमल किशोर मिश्रा को लेकर नया अपडेट आया है। कमल को पुलिस ने पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पत्नी ने आरोप लगाया था कि कमल ने उन्हें कार से टक्कर मारी थी। पुलिस ने बुधवार को बताया था कि ये घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया था। फुटेज में कार से टक्कर लगने के बाद वो जमीन पर गिरते दिखी थी। उनके खिलाफ उनकी पत्नी ने मामला दर्ज कराया था। पूछताछ के बाद अंबोली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यास्मीन उस दिन की कहानी सुनाती हैं, जब उन्हें कार से कुचलने की कोशिश की गई थी। वह आरोप लगाती हैं कि इस दौरान उनके पति के साथ चौथी पत्नी आयशा भी मौजूद थी। वायरल हुआ CCTV फुटेज भी यास्मीन के दावों की पुष्टि करता है। कमल किशोर के साथ- साथ आयशा के खिलाफ भी अटेम्प्ट टु मर्डर की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

मॉडल आयशा सुप्रिया के साथ पकड़ा तो चढ़ा दी कार

यास्मीन के मुताबिक, कार से कुचलने की घटना 19 अक्टूबर की है। उन्होंने बताया कि मई 2022 से मैं उनके घर से डेढ़ किलोमीटर दूर एक दूसरे घर में अपने तीन बच्चों के साथ रह रही हूं। 19 अक्टूबर की रात 3 बजे मैं उनसे मिलने उनके घर गई थी। वहां मेरी नजर उनकी कार पर पड़ी।

मॉडल आयशा सुप्रिया के साथ कमल कार में ही रोमांस कर रहे थे। मैंने गाड़ी की विंडो खटखटाई और बाहर आकर उनसे बात करने के लिए कहा तो उन्होंने तेजी से गाड़ी घुमाई और मेरे पैर पर चढ़ा दी। मैं गिर गई और मेरे सिर पर गंभीर चोट आई। तीन टांके भी लगे। मेरे गिरने के बाद उन्होंने मुझ पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। वो अक्सर मुझे मेरे बच्चों के सामने पीटता है। मेरे बेटे ने उसकी हरकत को अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया है। वह बच्चों को भी मेरे खिलाफ भड़का कर मुझ से अलग करने की कोशिश कर रहा था।

गार्ड नहीं आता तो मुझे मार डालता

यास्मीन ने कहा, ऐसा नहीं है, कि उसने गलती से मुझ पर कार चढ़ाई। वह जान बूझकर मुझे कुचलना चाहता था। मेरे गिरने के बाद सोसाइटी के गार्ड ने आवाज लगाई और मुझे बचाने के लिए दौड़ा। इसके बावजूद दोनों पैरों को कमल किशोर ने गाड़ी से कुचल दिया। मेरे वह गाड़ी का पिछला टायर भी मुझ पर चढ़ाना चाहता था, लेकिन गार्ड को आता देख भाग गया। अगर गार्ड वहां नहीं पहुंचते तो शायद मैं जिंदा नहीं बचती । आज मेरी जान बच गई, लेकिन अगर उन्हें ऐसे ही खुले घूमने दिया गया तो हो सकता है कि मैं जिंदा न बचूं।


मानवता व व्यवस्था को शर्मशार करती कानपुर की तस्वीर।


आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया यास्मीन को कार से कुचलकर कमल किशोर फरार हो गया था। इसके बाद सोसाइटी के गार्ड और आसपास के लोगों ने उन्हें कोकिला बेन हॉस्पिटल पहुंचाया। उनके दोनों पैर बुरी तरह से घायल हो गए, लेकिन इसे चमत्कार ही कहें कि फ्रैक्चर नहीं हुआ। उनके सिर में गंभीर चोट आई है।

उत्तर प्रदेश के रहने वाले कमल किशोर मिश्रा बॉलीवुड में फिल्म प्रोड्यूसर हैं। उन्हें भूतियापा, फ्लैट नंबर 42, शर्माजी की लग गई जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

मेरी एक्टिंग छुड़वाई, सिम तोड़ कर फेंका

यास्मीन ने बताया, ‘पिछले साल मुझे इनके चौथे अफेयर के बारे में पता चला। मैंने काफी जिद की तो वे मार्च में मुझे अपने साथ मुंबई ले आए। अंधेरी में एक फ्लैट में मुझे रखा। कुछ दिनों तक मकान का किराया और हमारा खर्च दिया, लेकिन फिर पैसे देने बंद कर दिए।

मकान मालिक को कहा कि घर खाली करवा दो। मैं पहले आर्टिस्ट थी। शादी के बाद उसने मुझे काम करने से रोक दिया। मैं किसी से बात न कर सकूं इसलिए मेरा सिम तोड़ कर फेंक दिया। इसी की वजह से अब बॉलीवुड में मुझे कोई काम नहीं देता।

शादी के लिए मुस्लिम बना, लेकिन कभी नमाज नहीं पढ़ी

यास्मीन के मुताबिक, ’20 फरवरी 2014 को अंधेरी कोर्ट में हमारी शादी रजिस्टर्ड हुई थी। कमल किशोर हिंदू था और मैं मुस्लिम| मेरे तीन बच्चे भी थे। वह मेरे पीछे पड़ा था। इस शादी के चार महीने के बाद उसने मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लिया। चार मौलानाओं के सामने हमारा निकाह हुआ था। शादी के लिए वह खतना कराने के लिए भी राजी था। मैं उनके साथ 2014 से 22 मई 2022 तक लखनऊ में ही रही । ‘

चौथी पत्नी ने भी धमकाया, पहले से 2 पत्नियां, 5 बच्चे थे

यास्मीन बताती हैं कि मुंबई आने के बाद आयशा नाम की एक मॉडल ने उन्हें फोन कर कहा कि वह भी कमल किशोर की पत्नी है। इसके बाद मार्च में ही उन्होंने आयशा के खिलाफ केस दर्ज करवाने की कोशिश की।

‘मैंने उसे समझाया कि हमारी लाइफ से चली जाओ, इसके बावजूद वह नहीं मानी। मुझे गालियां दीं। वारदात वाले दिन भी वह कमल किशोर के साथ थी। वह चाहती तो उसे मुझ पर कार चढ़ाने से रोक सकती थी।’

यास्मीन का कहना है, ‘शादी करने के लिए कमल किशोर ने खुद को कुंवारा बताया था। अब मुझे पता चला है कि मुझ से पहले भी उसकी दो पत्नियां विजय लक्ष्मी और नेहा मिश्रा हैं। उनसे उसके 5 बच्चे भी हैं। नेहा गोंडा में रहती है। उसे भी कमल ने 35 लाख रुपए का घर दिया है। चौथी शादी के बाद भी वह मुझसे मिलता रहता था। ऐसा हो सकता है कि उसने और लड़कियों को भी अपने जाल में फंसाया हो। ये इमोशनल कहानियां सुनाकर लड़कियों को फंसाता है।’

खुद को अरबपति बताता है, मुझे तीन तलाक भी दिया यास्मीन ने बताया कि जब भी कमल किशोर को कोई लड़की पसंद आती है तो वह उसे रिझाने के लिए खुद को अरबपति बताता है। अक्सर कहता है कि उसका UP में टेलिकॉम का बड़ा बिजनेस है। पैसों का लालच देकर लड़कियों को फंसाता है। इसके बाद सिंदूर और मंगलसूत्र पहनाकर पति बन जाता है।

6 मार्च को उसने आयशा से शादी की और फिर मेरे साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। इन्होंने मुझे तीन तलाक भी दिया, इसका एक वीडियो भी है मेरे पास।

बच्चों के सामने तीन बार पीटा, झूठी FIR भी दर्ज कराई यास्मीन ने बताया कि मुंबई आने के बाद कमल किशोर उनके साथ तीन बार मारपीट की। लात- घूंसों और चप्पलों से पीटा। यास्मीन के पास इसके सबूत भी हैं। बेल्ट से भी पिटाई की। कमल के खिलाफ उसकी एक पत्नी ने गोंडा में भी केस दर्ज करवाया है। इसकी दूसरी पत्नी कानपुर की रहने वाली है और उसे भी 5 साल तक धोखे में रखा और फिर उसे छोड़ दिया।

यास्मीन ने कहा कि जब मैंने सवाल पूछे तो उसने मुझे और मेरी बेटी को गालियां दीं और जेल भेजने की धमकी दी। आयशा ने भी कबूल किया है कि कमल किशोर उससे भी कुंवारा बनकर मिला था और बाद में उसे पता चला कि वह शादी शुदा है। आखिरी सच ने उनकी शेष तीनों पत्नियों से भी बात करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क अभी नहीं हो पाया है।

यास्मीन का आरोप है कि कमल की दो छोटी बहनें भी सब जानती हैं। 9 साल के दौरान उसने मेरे नाम पर दो अकाउंट खोले और उनमें से एक पर लोन भी लिया। जब मैंने सोशल मीडिया पर इसके कारनामों को उजागर करने की कोशिश की तो इसने मुझे धमकाया। लखनऊ में मेरे खिलाफ 50 लाख रुपए मांगने और 5 लोगों से पिटाई करवाने की झूठी FIR दर्ज करवा दी।

मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा जोड़ी

अंबोली पुलिस ने कमल किशोर मिश्रा के खिलाफ IPC की धारा 279 और 338 के तहत मामला दर्ज किया था। यास्मीन का आरोप है कि उनके घायल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो वे उनसे हिंदी में बात कर रही थीं, लेकिन पुलिसवालों ने मराठी में बताने के लिए दबाव बनाया। उन्होंने पुलिस को जो भी बताया, उसे पूरी तरह से नहीं लिखा।

बात मीडिया में आई तो गुरुवार को आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 307 (हत्या के प्रयास) के तहत केस दर्ज कर उसे अरेस्ट किया। करीब 5 घंटे बाद यास्मीन का बयान भी दर्ज किया गया।

कौन हैं कमल किशोर मिश्रा?

कमल किशोर मिश्रा बॉलीवुड का एक जाना- माना फिल्म प्रोड्यूसर है। वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उसका जन्म गोंडा में हुआ था। कमल ने लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज से पढ़ाई की है। इसके साथ ही 2019 में बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की। कमल मिश्रा को भूतियापा, फ्लैट नंबर 42, शर्माजी की लग गई जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

इस साल की शुरुआत में उसकी फिल्म देहाती डिस्को रिलीज हुई, जो काफी चर्चा में रही। ये फिल्म डांस पर बेस्ड है और डांस करने वाले कुछ युवाओं के जीवन के इर्द- गिर्द घूमती है। फिल्म में कोरियो ग्राफर गणेश आचार्य मुख्य भूमिका में हैं। कमल किशोर मिश्रा के साथ, फिल्म का निर्माण वसीम कुरैशी और गीतेश चंद्राकर ने किया है।

स्टोरी में जिस महिला आयशा पर यास्मीन ने आरोप लगाए हैं, आख़री  सच टीम ने उनसे भी बात करने की कोशिश की। फिलहाल उन्होंने फोन नहीं उठाया, बात होते ही उनका पक्ष भी अगली स्टोरी में दिया जाएगा।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!