पूरा कलंदर थाने के थानाध्यक्ष राजेश सिंह और 04 सिपाही घुस लेने के प्रकरण में बुरे फंस गए है। अंजना गांव में जबरिया एक युवक के घर में तलाशी लेने और कुछ भी नही मिलने पर उसे थाने लाकर उत्पीड़ित किया।
थाने लाकर युवक से 50 हजार की मांग किया, जब डिमांड करने पर युवक ने असमर्थता व्यक्त की तो उसपर स्मैक और मादक पदार्थ रखने के अभियोग में जेल भेजने की धमकी देकर 40 हजार वसूले।
उक्त अभियोग में थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है, जबकि 04 सिपाही राहुल सिंह, कृष्ण कुमार, धर्मेंद्र मिश्र व शाहिद को सस्पेंड कर दिया है। जांच भी सौंपी है।
सुत्रो की मानें तो सभी थानों के हाल यही है। इसी कारण किसी पीड़ित एवं गरीब को न्याय नहीं मिल पा रहा है। अवैध वसूली उत्तर प्रदेश के हर जिलों के हर थानों में चरम पर है।