55 साल के अधेड़ पप्पू खान ने बंधक बना 10 साल कि दलित बच्ची से किया रेप
उत्तर प्रदेश सरकार लगातार बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की मुहिम को चला रही है। लेकिन आए दिन बहन बेटियों के साथ अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे। कहीं ना कहीं छोटी उम्र की बच्चि के साथ अधेड़ अपनी हवस का शिकार बनाते हुए नजर आते हैं। कानून को ताक पर रखकर ऐसे लोग सरकार और समाज को चुनौती देने से भी बाज नहीं आते।
दरअसल मामला थाना क्वार्सी के अंतर्गत बिस्मिल्लाह कॉलोनी का है। जहां 55 साल का अधेड़ पप्पू अपने बेटे और बहू के साथ एक मकान में रहता है। बताया जा रहा है कि पप्पू किसी भट्टे पर मेहनत मजदूरी करता है। प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा बताया गया कि पप्पू बिहार से एक 10 साल की लड़की को खरीद कर लाया था। जिसके साथ वह अपने घर में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था।
पीड़ित बेटी का बयान। pic.twitter.com/YslmkAYCyL
— विनय श्रीवास्तव (@vinaysrivasta4) October 29, 2022