सुरेरी थाने से महज सौ मीटर दूरी पर चोरों ने पांच लाख रुपये का जेवरात किए चोरी, रमेश एसेचो का इतिहास क्राइम से रहा सदैव साथ।
सुरेरी (जौनपुर)। स्थानीय थाना परिसर से सौ मीटर दूर सामने स्थित सुल्तानपुर गांव के चौहान बस्ती से चोरों ने कमरे में रखे बाक्स का ताला काटकर बाक्स में रखा लगभग पॉच लाख रूपये के जेवरात उठा ले गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार सुरेरी थाना परिसर के सामने स्थित सुल्तानपुर गांव के चौहान बस्ती निवासी पीड़िता गीता देवी पत्नी राजमन चौहान की माने तो शुक्रवार की रात चोरों ने पीड़िता के कमरे में रखे बाक्स का ताला काटकर बॉक्स में रखें सोने का मंगलसूत्र, चैन, छ: फोफी, एक नथनी, दो मंगलसूत्र, पैजनी, मांगटीका, करधनी, पेटी आदि चोर उठा ले गए। पीड़िता की माने तो चोर लगभग पॉच लाख रूपये के आभूषण उठा ले गए।
https://t.co/HYCs8hgIj5 pic.twitter.com/nQcgA5r2TY
— विनय श्रीवास्तव (@vinaysrivasta4) October 29, 2022