GA4

नवीन जयहिंद के समर्थन में देश के गैर दलितों ने चलाया हैज़ टैग #IStandWithNaveenJaihind आइए जानते है इसका कारण।

Spread the love

भारत। देश के सभी कोनों से माइक्रोब्लॉगिंग वेब साइट ट्विटर पर गैर दलितों ने नवीन जयहिंद जी पर हरियाणा राज्य के रोहतक जिले में एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत लिखी गई प्राथमिकी के विरोध में हैज टैग

 

#IStandWithNaveenJaihind चलाया जिसको दोपहर 12 बजे से शुरू किया गया है जो देर रात तक चलाया जायेगा, जिसमे हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, व महाराष्ट्र के युवाओं ने खुलकर साथ दिया।

 सिंचाई विभाग के एक अधिकारी के साथ अभद्र बर्ताव के मामले में नवीन जयहिंद पर एमडीयू के छात्र नेता की शिकायत पर आर्य नगर थाना पुलिस ने एससी- एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

थाना प्रभारी खुलकर नहीं बोल रहे हैं। डा. आंबेडकर मिशनरीज विद्यार्थी एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम डुमोलिया की तरफ से एसपी उदय मीना को शिकायत दी गई थी।

https://twitter.com/VoiceOfEWS/status/1586601362728505345?t=luTCQro14swVoox0iADV2Q&s=19

जिसमे बताया था कि 21 सितंबर को नवीन सिंचाई विभाग के कार्यालय पर पहुंचा और अनुसूचित जाति के अधिकारी से अभद्रता कर कार्यालय पर ताला लगा दिया था। जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया था, जो सही नहीं है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!