नवीन जयहिंद के समर्थन में देश के गैर दलितों ने चलाया हैज़ टैग #IStandWithNaveenJaihind आइए जानते है इसका कारण।
भारत। देश के सभी कोनों से माइक्रोब्लॉगिंग वेब साइट ट्विटर पर गैर दलितों ने नवीन जयहिंद जी पर हरियाणा राज्य के रोहतक जिले में एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत लिखी गई प्राथमिकी के विरोध में हैज टैग
सुनलो सरकार के दलालो ये sc है जो तुम्हारी भर भर के तारीफ़ कर रहे है @NaveenJaihind @ManishGroverBJP @mlkhattar #IStandWithNaveenJaihind pic.twitter.com/JnJF508J4L
— Alka Mishra (@AlkaMis36495065) October 30, 2022
#IStandWithNaveenJaihind चलाया जिसको दोपहर 12 बजे से शुरू किया गया है जो देर रात तक चलाया जायेगा, जिसमे हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, व महाराष्ट्र के युवाओं ने खुलकर साथ दिया।
#IStandWithNaveenJaihind pic.twitter.com/i8JaIwTD9Y
— Himanshu Vashishth (@Vashishth03) October 30, 2022
सिंचाई विभाग के एक अधिकारी के साथ अभद्र बर्ताव के मामले में नवीन जयहिंद पर एमडीयू के छात्र नेता की शिकायत पर आर्य नगर थाना पुलिस ने एससी- एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
जितना लगाना है लगा लो की एसी एसटी एक्ट जितना जोर है लगा दो हम भी तब तक नही रूकेगे जब तक इस फर्जी काले कानून का अंत नही होगा |#IStandWithNaveenJaihind
1 pic.twitter.com/NiSoUw7P1q— विनय श्रीवास्तव (@vinaysrivasta4) October 30, 2022
थाना प्रभारी खुलकर नहीं बोल रहे हैं। डा. आंबेडकर मिशनरीज विद्यार्थी एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम डुमोलिया की तरफ से एसपी उदय मीना को शिकायत दी गई थी।
https://twitter.com/VoiceOfEWS/status/1586601362728505345?t=luTCQro14swVoox0iADV2Q&s=19