GA4

Elon Musk ने कुछ दिन पहले ही Twitter की कमान अपने हाथ, किए ये बदलाव।

Spread the love

आखिरी डेस्क। Elon Musk ने कुछ दिन पहले ही Twitter की कमान अपने हाथ में ली थी। ट्विटर की कमान संभालते ही एलन मस्क ने कई बदलाव किए थे। सबसे पहले उन्होंने ट्विटर के तत्कालीन सीईओ पराग अग्रवाल की छुट्टी कर दी थी। साथ ही अब ट्विटर यूजर्स को एक नया ऑप्शन भी दिया गया है। अब आप कोई भी ट्वीट आसानी से एडिट कर सकते हैं। जी हाँ, आपको सुनकर थोड़ी हैरानी हो रही होगी, लेकिन ये सच है कि आप ट्वीट आसानी से एडिट कर सकते हो।

चिड़िया आजाद हो गई Twitter की कमान संभालते ही Elon Musk ने ये ट्वीट किया। काफी विवाद के बाद आखिरकार Twitter को अरबपति Elon Musk ने खरीद लिया है। अब माना जा रहा है कि Twitter में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। जो लगभग दिखाना शुरू भी हो गए हैं।

और बड़ा बदलाव क्या होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन, क्या Twitter से सबका ब्लू टिक हट जाएगा? ये सवाल इसलिए क्योंकि इसको लेकर कई लोग ट्विटर पर ट्रेंड चला रहे हैं. ट्विटर पर हैशटैग #Remove_all_BlueTicks लगातार ट्रेंड कर रहा है। उसको देखते हुए Musk ने ब्लू टिक का मासिक किराया निर्धारित कर दिया है। साथ ही भारतीय यूजर्स को ट्वीट को एडिट करने का भी विकल्प दिया है।

लोग इस कैंपेन को लेकर कह रहे हैं कि जिनके फॉलोवर्स 100 से भी कम हैं उनको भी ब्लू टिक मिल गया है। जबकि वो इसके लिए एलिजिबल नहीं है। यूजर्स ऐसे कई प्रोफाइल को भी शेयर कर रहे हैं जो ट्विटर पर ना के बराबर एक्टिव हैं लेकिन, उनको ब्लू टिक मिला है।

हालांकि, कंपनी की ब्लू टिक को लेकर ऐसी कोई पॉलिसी नहीं है। कुछ लोग इसको समाजिक मुद्दा भी बना रहे हैं। पत्रकार दिलीप मंडल ने ट्वीट किया है ब्लू टिक लोगों को जान- पहचान की वजह से मिल रहा है। आई- कार्ड देखकर सबको ब्लू टिक मिलना चाहिए या सबके ब्लू टिक को हटा देने चाहिए। खैर इसपर एक विकल्प ईजाद किया है Musk ने पैसा दो ब्लू टिक लो।

यह होगी ब्लूटिकर ट्विटर उपयोग कर्ताओं का मासिक खर्च

ट्विटर में हुआ बड़ा बदलाव, एलन मस्क ने आते ही किया बड़ा फेरबदल, ट्विटर यूजर्स के लिए बुरी खबर। अब ब्लू टिकर को देना होगा ट्विटर चलाने की फीस।अब प्रत्येक माह 20 डॉलर यानी कि 1660 रुपए भरने होंगे शुल्क, 90 दिन के अंदर लेना होगा सब्सक्रिप्शन अन्यथा हट जायेगा ब्लू टिक।

iOS उपयोगकर्ता कर सकेंगे एडिट बटन का उपयोग

Twitter के एडिट बटन के बारे में पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि उन्हें ट्विटर का एडिट बटन मिल गया है और अब वह आसानी से अपना ट्वीट एडिट कर सकते हैं। शर्मा ने इसका एक स्क्रीन शॉट भी शेयर किया था। पेटीएम फाउंडर ने इसको लेकर स्क्रीन शॉट भी ट्विटर पर शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि अब वह ट्वीट को एडिट कर पा रहे हैं। बता दें, भारत में पहली बार ट्वीट एडिट करने का ऑप्शन दिया जा रहा है।

रिपोर्ट्स की मानें तो iOS Users के लिए ट्विटर ने एडिट ऑप्शन की शुरुआत की है। एंड्रॉयड यूजर्स को अभी एडिट ट्विटर ऑप्शन के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। फिलहाल ट्विटर ने इसकी शुरुआत कर दी है तो iOS Users इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। जबकि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इस ऑप्शन की शुरुआत नहीं की गई है। कई रिपोट्स में तो कहा गया है कि ट्विटर ने फिलहाल टेस्टिंग मोड में इसकी शुरुआत कर दी है।

इसके अलावा एक रिपोर्ट में तो यहां तक कहा गया है कि एडिट ट्वीट का ऑप्शन सबके लिए फ्री नहीं होगा। इसके लिए ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन भी लेना पड़ सकता है। अमेरिका में ट्विटर ब्लू की कीमत 4.99 डॉलर एक महीने के लिए है। जबकि भारत में इसके लिए 250 रुपए प्रति महीने के हिसाब से खर्च करने पड़ सकते हैं। बता दें, एलन मस्क को कोर्ट की तरफ से ट्विटर डील क्लोज करने के लिए 28 अक्टूबर तक का समय दिया गया था। क्योंकि पहले वह डील से मुकर गए थे, लेकिन उन्होंने कोर्ट के द्वारा दिए गए समय अनुसार ट्विटर की कमान संभाल ली है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!