GA4

भाजपा के फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर बने पार्षद पति के षड्यंत्र का शिकार हुए शिव सैनिक रूप बसंत यादव, चौकी इंचार्ज व एसएचओ ने तोड़ा दांत, आगरा पुलिस मौन।

Spread the love

आगरा। रूप बसंत यादव पुत्र श्री गिर्राज सिंह यादव, जिन पर अमर सिंह राठौर ने भाजपा पार्षद वार्ड 59 जो वर्तमान में वार्ड 60 के रूप में प्रीसीमित हुआ है, की श्रीमती पुष्पा ( निष्कासित पार्षद हैं, उनके निष्कासन का कारण फर्जी जाति प्रमाण पत्र एससी जाति का लगाकर चुनाव लड़ी थीं, जिसके कारण कोर्ट के आदेश पर इनकी पार्षद पद की कुर्सी चली गई) के पति महेश चंद्र कुशवाहा, थाना अध्यक्ष सत्य देव शर्मा व चौकी इंचार्ज शुशील पावर ने दिनांक 2 फरवरी 2022 समय करीब 10 बजे यादव को उनके निज निवास से जबरन बल पूर्वक बिना किसी पूर्व सूचना के उठा ले गए।

किसके क्रम में रूप बसंत यादव जी की पत्नी श्रीमती उषा देवी ने डायाल 112 को सूचना दी थी जिसके क्रम में संदर्भन संख्या तो आई लेकिन दयाल 112 द्वारा कोई सूचना परिवार को नहीं दी गई।



चौकी फाउंड्री नगर ले जाकर मारपीट की जिसमें रूप बसंत यादव के आगे का दात टूट गया उस के उपरान्त दिनांक 2 फरवरी 2022 से लेकर 4 फरवरी 2022 तक पुलिस ने दवाब में अपराध स.78/22 धारा 354, 341 व 323 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

विरोधियों को राजनैतिक संरक्षण प्रदाता का नाम पार्षद श्रीमती पुष्पा देवी के पति महेश चंद्र कुशवाहा है। जबकि पीड़ित को राजनैतिक संरक्षण प्रदाता दल शिव सेना है। कारण रूप बसंत यादव पुराने शिव सैनिक हैं।



जिस समस्या के निराकरण के लिये शिव सेना जिला प्रमुख वीनू लवानिया जी द्वारा एसएसपी आगरा को प्रार्थना पत्र दिनांक 18 मई 2022 को दिया गया।

जबकि रूप बसंत द्वारा रश्मि देवी सविता जो की विधवा महिला को अमर सिंह राठौर गली गलौज व मारपीट कर रहा था। जिस बात का विरोध करने का परिणाम रूप बसंत पर राठौर ने अपनी बहन से छेड़छाड़ व मारपीट का मुकदमा सत्तासीन भाजपा पार्षद के पति के दबाव में लगवाकर जेल भेजा गया।



जबकि शिवसेना जिला प्रमुख वीनू लवानिया द्वारा दिनांक 18 मई 2022 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिये पत्र पर आज तक जब कोई कार्यवाही नहीं हुई, के क्रम में आज फिर लवानिया जी द्वारा एक पत्र पुनः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिया गया। देखिए शिव सेना


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!