मुंबई। मामला नालासोपारा वेस्ट में वर्तमान निर्मित निर्माण कार्य को दिखा करके 13 लाख रुपए में सौदा किया गया फ्लैट का और टोकन में ₹ 3 लाख और ₹ 2 लाख का चेक लेने के बाद बाकी पैसा दो किस्तों में और लिया गया, शेष ₹ 8 लाख लेने के बाद पिछले 3 सालों से बुजुर्ग को धोखा दिया जा रहा था।
अब ना तो वह बिल्डिंग उनकी है, और ना ही वह अपनी जगह पर है। मिलते तो है पर पैसा नहीं देना चाहते और दौड़ आते हैं। पुलिस में कंप्लेंट करने के बाद बुजुर्ग को ही तमाम तरह से धमकियां देते हैं। अपराधी परिवार और बुजुर्ग को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
पुलिस कमिश्नरी में कंप्लेंट करने के बाद एफ आई आर तो दर्ज हुई है, पर गिरफ्तारी पिछले 25 दिनों में अब तक नहीं हुई, और अपराधी खुलेआम सड़कों पर घूम रहे हैं। नालासोपारा वेस्ट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है।