महराजगंज। थाना क्षेत्र के गांव मुरैनी में 2 दिन पहले हुई मारपीट के मामले में अब दूसरे पक्ष की ओर से भी मारपीट गाली-गलौज का मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। मामले में आरोप है कि, पुरानी रंजिश को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट की, तथा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
आपको बता दें कि, घटना 29 अक्टूबर 2022 की है। जबकि गांव की रहने वाली अन्नपूर्णा पत्नी रामविशाल गोस्वामी ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि, पुरानी रंजिश को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों राम ललन पुत्र प्रताप तथा उनकी पत्नी गायत्री और बेटा कपिल तथा बेटी नान्हा ने एक राय होकर लाठी- डंडों से उसकी पिटाई कर दी। चिल्लाने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।
आपको यह भी बता दें कि, इसी मामले में 29 अक्टूबर को दूसरे पक्ष की ओर से गायत्री देवी की तहरीर पर इस पक्ष के विरुद्ध मारपीट और गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी का मुकदमा पहले ही पंजीकृत किया गया है।
कोतवाल राजेश कुमार सिंह का कहना है कि, मिली तहरीर के आधार पर दूसरे पक्ष की ओर से भी मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।