GA4

साली से करो मेरी शादी, अन्यथा अश्लील वीडियो व फोटो कर दूँगा वायरल, अभी थानें नें शिकायत नही की पंजीकृत।

Spread the love

उत्तर प्रदेश। बदायूं जिले के दातागंज में एक महिला ने अपने ही दामाद पर गंभीर आरोप लगा डाले। दरअसल दामाद ने ऐसी बात कह दी, जिसे सुनकर सास भी पूरी तरह से दहशत में गई। कोतवाली दातागंज क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी बड़ी बेटी की शादी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक के साथ हुयी थी।
जीजा और साली का रिश्ता बेहद ही मजाक भरा होता है लेकिन वासना के चलते हम कई बार रिश्तों की अहमियत भूल जाते है। ऐसा ही कुछ इस कहानी में हुआ है जहां जीजा को साली इतनी पंसद आ गई की बात शादी तक पहुंच गई।



जिसके बाद मना करने पर शख्स ने सास को ऐसी बात कह दी जिसे सुनकर सास दशहत में आ गई।
बड़ी बेटी को दामाद परेशान कर रहा था कि कुछ दिन पहले छोटी बेटी को गांव भेज दिया गया। आरोप है कि दामाद ने छोटी बेटी के साथ अश्लील फोटो व वीडियो बना लिये। अब उनको वायरल करने की धमकी दे रहा है। उसका कहना है कि छोटी बेटी की शादी भी उसके साथ कर दो नहीं तो पूरे परिवार को बदनाम कर देगा। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना दातागांज क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसने अपनी बड़ी बेटी की शादी चार साल पहले दूसरे गांव निवासी एक युवक के साथ की थी। दामाद बेटी को परेशान कर रहा था बड़ी बेटी के कहने पर छोटी बेटी को भेज दिया गया।
आरोप है कि दामाद ने छोटी बेटी के अश्लील फोटो व वीडियो बना लिये, अब उनको वायरल करने धमकी देता आ रहा है। तहरीर के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

एसेचो दातागंज सौरभ सिंह नें शिकायती पत्र महिला द्वारा दिये जानें की बात आखिरी सच वेब समाचार पोर्टल को बतायी है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!