गुजरात। मोरबी जिले में हुए हादसे के बाद उत्तर प्रदेश सरकार एक्शन मोड में आ गयी है औऱ आदेश दे दिया है कि सभी जर्जर पुल की जांच की जाए परंतु रायबरेली में सदर विधानसभा क्षेत्र के रामपुर बघेल के पास बना लकड़ी का पुल लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। जबकि इस जुगाड़ू पुल की छमता यह है कि एक आदमी भी गुजरनें में यह हीलता है।
लकड़ी के बने पुल से लोगों को गुजरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जान हथेली पर रखकर बच्चे,बूढ़े, जवान सभी हजारों की संख्या में प्रतिदिन गुजरते हैं। इस पुल के पक्के निर्माण लिए ग्रामीणों द्वारा सफेद पोशों सहित अधिकारियों तक के दरवाजे सैकड़ों बार खटखटाये जा चुके हैं। लेकिन शायद रायबरेली शासन व प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में है।
लेकिन अभी तक किसी की नजरें इनायत नहीं हो पाई। सरकार के आदेश के बाद भी जिला प्रशासन सुप्तावस्था में है। शायद रायबरेली जिला प्रशासन को भी किसी बड़े हादसे का इंतजार है। जिसके बाद इस पुल के निर्माण करनें वालों पर मुकदमा पंजीकृत करके उन्ह़े जेल भेजा जा सके।