GA4

एक ऐसा स्कूल जहां न तो शिक्षक और न ही एक भी बच्चा।

Spread the love

प्रतापगढ़ लालगंज  – योगी सरकार के द्वार, प्राथमिक विद्यालयों में बेहतर शिक्षा गरीब परिवार के बच्चों को मिले इसके लिये तरह तरह की योजना चलाई जा रही है लेकिन कुछ भ्रष्टाचारियों की वजह से इन योजनाओं को प्रभावित किया जा रहा हैं ।

लालगंज ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगन्नाथपुर में गुरुवार को सुबह ग्यारह बजे तक ना ही कोई अध्यापक रहा हैं और ना ही कोई बच्चा। मौके पर एक रसोइयाँ हुकुवाइन मौजूद मिली जिनके द्वारा बताया गया कि मात्र चार – पांच बच्चे विद्यालय में हैं जो आज नहीं आये हैं और मैडम दूर से आती हैं।



ग्रामीणों ने भी बताया कि इस विद्यालय में शिक्षक के आने और जाने का कोई समय निर्धारित नहीं हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी लालगंज की लापरवाही के चलते यहाँ की शिक्षा व्यवस्था पूर्ण रूप से बाधित हो चुकी हैं। जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह का कहना है कि जाँच कराकर दोषियों पर कार्यवाही किया जायेगा।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!