रायबरेली। पुलिस अधीक्षक का चला तबादला एक्सप्रेस एक दर्जन से अधिक उपनिरीक्षकों का हुआ तबादला लगभग आधा दर्जन उप निरीक्षको को किया गया लाइन हाजिर लाइन हाजिर सभी उपनिरीक्षक मिल एरिया थाने में थे तैनात।
अपराध पर अंकुश न लगा पाने निर्दोषों को तंग करनें व लापरवाही के चलते पुलिस अधीक्षक ने उठाया सख्त कदम। लेकिन पुलिस अधीक्षक महोदय की कमाऊ पूत बनीं नम्बर निहायत भ्रष्ट एसएचओ मिलेरिया रेखा सिंह जिसे भाषा की मर्यादा का भान नही है, आखिर वह कैसे व क्यों सूरक्षित व संरक्षित है।
मिलेरिया थानें में तैनात रहे उपनिरीक्षक अवधेश यादव तो वर्दी वर्दी भाई भाई का रोल अदा करनें में भी पूरे पुलिस विभाग में इतना निष्ठावान कर्मी कोई नही होगा, हमारे समाचार की बुनियाद को दिनांक 14 जून से 21 जून तक जेल में इसी मिलेरिया के भ्रष्ट कर्मियों नें जेल में रखा।
जिसमें अवधेश यादव जो की चंदवक थानाक्षेत्र जनपद जौनपुर के तत्कालीन एसेचो साहब रमेश पासवान उर्फ हिटलर से मिलकर हमारे पोर्टल से उस धूर्त के नियोजित षड़यंत्र में हमारी पोस्ट को डिलीट करनें में अवधेश यादव का बहुत बड़ा योगदान रहा।