GA4

प्रतापगढ़ की जनता को अर्से से भाता है खिसनिपुरा अध्यक्ष नगरपालिका परिषद, खैर हवाई चप्पल से हवाई जहाज तक का सफर तय किया नगरपालिका पिता नें – रमेश राजदार।

Spread the love

लगातार विगत 20 सालों से प्रतापगढ़ नगर की जनता जनार्दन को जगाने का प्रयास किया हमारे कलमकार जगत के बेताज बादशाह बड़े भाई रमेश राजदान नें उनकी नगर पालिका परिषद प्रतापगढ़ की कुर्सी से लेकर जनता तक पर बेबाकी के आज के आलेख का अक्षरशः अंश।

यह कि नपाध्यक्ष पद पर ईस्ट इंडिया कम्पनी का जो कब्जा है, उसे मुक्त कराओ। परन्तु नगर की जनता का ज़मीर ही मर चुका है, सो इसबार हम भी उसे उसके हाल पर छोड़ दिया! कई शुभचिंतको ने पूँछा भी कि निकाय चुनाव सिर पर है! परन्तु खुलासा इंडिया और उसके संचालक खामोश हैं! ऐसा क्यों?

हमने आज सोचा कि एक- एक लोगों को जवाब देने से बेहतर होगा कि खामोश रहने का कारण स्पष्ट कर दिया जाएं! मैं अपने संशाधन से लगातार नगरपालिका के अध्यक्ष के सारे काले कारनामें को तथ्यों और साक्ष्यों सहित क्रमवार जनता जनार्दन के सामने रखता रहा और प्रतापगढ़ नगर की जनता को खिसनिपुरा अध्यक्ष ही रास आता रहा! हमने भी सोचा कि जब प्रतापगढ़ नगर क्षेत्र की जनता को महाभ्रष्ट अध्यक्ष पसंद है तो कोई बात नहीं! इसलिए इस बार अभी जनता जनार्दन का रुख देख रहा हूँ!



इस बार खिसनिपुरा ने नई रणनीति अपनाई है! अभी तक हुए चुनाव में अपने ही सगे भाई व भयाहू को डमी उम्मीदवार बनाता रहा, परन्तु इस बार खिसनिपुरे ने अपने कई चिलांड्रुओं को चुनावी मैदान में उतार कर मतों का ध्रुवीकरण करना चाहा है! प्रतापगढ़ नगर की जनता असमंजस में है कि जो चेहरे इस बार खिसनिपुरा को हराने के बड़े बड़े दावे कर रहे हैं ये चेहरे कल तक खिसनिपुरे का जूठन उठा रहे थे..।

खिसनिपुरा अध्यक्ष का यथार्थ

भाजपा नेता हरि प्रताप सिंह अपने स्टेट्स पर अपने ही नगरपालिका के ठेकेदार विजय सिंह उर्फ सोनू जो नपाध्यक्ष पद की उम्मीदवारी के लिए दावे कर रहे हैं, उनकी इमेज लगाकर राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है…

आइये आप और हम भी जानने का प्रयास करें कि भाजपा नेता व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता सिंह के पति श्री हरि प्रताप सिंह अपने स्टेट्स पर सपा से उम्मीदवारी के लिए लाइन लगाए विजय सिंह उर्फ सोनू कि उस तस्वीर को क्यों लगाए जिसमें वह रानीगंज विधायक डॉ आर के वर्मा के साथ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिल रहे हैं…?

प्रतापगढ़ के कुछ लोगों ने जब इस इमेज को देखा कि इसे तो कथित नगरपिता अपने स्टेट्स पर लगाए हैं, तो वह इसका मकशद समझ नहीं पाएं! स्टेट्स इमेज की स्क्रीन शॉट मुझे मिला तो मैं भी समझने का प्रयास किया! अभी नतीजे पर नहीं पहुंच सका हूँ! सोचा कि क्यों न सोशल मीडिया का सहारा लिया जाए और लोगों से इस पर उनकी प्रतिक्रिया ली जाएं…


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!