GA4

अभिनिका पाण्डेय की हिटलर शाही का अड्डा बना श्रमोदय आवासीय विद्यालय भोपाल, वाइस प्रिंसिपल कल्पना कटकवार पर सफाईकर्मी को धमकी का अभियोग दर्ज।

Spread the love

भोपाल। श्रमोदय आवासीय विद्यालय भोपाल शिक्षा का मंदिर कम वर्चस्व साबित करनें व अपनी हिटलरशाही को बनाये रखनें के लिये येनकेन प्रकारेण्य वर्जिश का अड्डा वर्ष 2018 से चलता चला आ रहा है, लगातार अभिनिका पाण्डेय का नियोजित षड़यंत्र भोपाल श्रमोदय विद्यालय के स्टाफ के साथ ही स्थानीय से लेकर प्रदेश तक के जिम्मेदारों पर छाया हुआ है।

नियोजित षड़यंत्र से रहा विद्यालय का चोली दामन का साथ

विद्यालय की महिला वाइस प्रिंसिपल कल्पना कटकवार के खिलाफ हाल ही में प्राभारी प्राचार्या अभिनिका पाण्डेय जी के नियोजित षड़यंत्र में एक और केस दर्ज हुआ, खैर केस दर्ज होना इस विद्यालय की पुरानी खासियत है ऐसा ही उत्पीड़न 2020 में रसायन शास्त्र की अध्यापिका एकता बम पर भी हो चुका है, भोपाल खजूरी सड़क थाना पुलिस ने एक सफाईकर्मी महिला की रिपोर्ट पर श्रमोदय आवासीय विद्यालय की महिला वाइस प्रिंसिपल कल्पना कटकवार के खिलाफ गाली- गलौच, जान से मारने धमकी का केस दर्ज किया है।



वाईस प्राचार्या पर सफाईकर्मी नें करवाया मुकदमा दर्ज

पुलिस के मुताबिक, कमलेश बाई (35) निवासी ग्राम मुगालिया छाप ने पुलिस को बताया कि वे खजूरी सड़क स्थित श्रमोदय आवासीय विद्यालय में साफ सफाई का काम करती हैं। गत 2 नंवबर 2022 की शाम पांच बजे स्कूल की वाइस प्रिंसिपल कल्पना कटकवार ने मेरे साथ गाली- गलौच की और कहा कि तू ढंग से काम नहीं करती है। महिला ने विरोध किया तो कल्पना कटकवार ने जान से मारने की धमकी दी थी।

क्या है, वास्तविकता..?

हम आपको बताते चलें कि यह श्रमोदय विद्यालय लगातार एक हाथ की कठपुतली बनकर रह गया है, जिसमें अभिनिका पाण्डेय एण्ड कम्पनी जिसमें कई महिला व पुरूष सहकर्मी उनके गुलाम बनकर पाण्डेय के निर्देशन में काम करते हैं, अभिनिका पाण्डेय पूर्णतया हिटलर के रूप में अपना एकछत्रराज विद्यालय में चला रहीं हैं। इनके तिलस्मी संसार के विरोध में आवाज उठानें वाला इनके षड़यंत्र में उलझ कर समाप्त हो जाता है। जिसमें अभिनिका पाण्डेय का भोपाल का शासन व प्रशासन पूर्णतया सहयोग करता है।

उच्चाधिकारियों द्वारा बच्चों के शोषण का विरोध अध्यापिका एकता हुई जातिवाद का शिकार, नौकरी से बहिस्कृत, छात्र व अध्यापक, एकता के पक्ष में।

एकता बम रसायन शास्त्र अध्यापिका बनीं पहली शिकार

आपको बतातें चलें कि अभिनिका पाण्डेय के तिलिस्म के विरोध में आवाज उठानें के कारण एकता बम जो कि बच्चों की पहली पसंददीदा अध्यापिका थीं जिसको नियोजित षड़यंत्र में फँसाकर उनकी नौकरी अभिनिका पाण्डेय की हिटलरशाही की भेंट चढ़ गयी, जबकि एकता बम अध्यापिका का दोष केवल इतना था कि श्रमिकों के बच्चों से टूर के नाम पर, स्थानांतरण प्रमाणपत्र के नाम पर अवैध वसूली व भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाना प्रमुख कारण रहा।

शिक्षकों के हस्ताक्षरों का हो रहा फर्जी उपयोग

समस्त श्रमोदय विद्यालय भोपाल के शिक्षकों के हस्ताक्षर का दुरुपयोग कर फर्जी दस्तावेज तैयार पर एकता बम की सेवाएं असंवैधानिक तरीके से श्रमोदय विद्यालय भोपाल प्रशासन द्वारा षड़यंत्र पूर्वक छीनी गई। इस कार्य को अंजाम प्रभारी प्राचार्य अभिनिका पांडेय द्वारा दिया गया। जबकि मुर्गऊ अपनी बारी के इंतजार में हैं, कारण दूसरे का दर्द किसी को नही दिखता है, जबकि जब अपनी पर आती है तो सभी फड़फड़ाते हैं।

मध्यप्रदेश सरकार मंत्री व आला अधिकारी बनें मूक दर्शक

जबकि मध्य प्रदेश शासन व प्रशासन को एकता बम द्वारा कई शिकायतें उच्चाधिकारियों व शासन को भी भेजा गया लेकिन न तो विभागीय अधिकारियों द्वारा ही उक्त पत्रों का संज्ञान लिया गया और न ही प्रदेश शासन द्वारा ही कोई भी कार्यवाही य जांच करवाई गयी, वहीं आखिरी सच टीम नें तत्कालीन विद्यालय के जिम्मेदार श्रम विभाग के मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह से उक्त मुद्दे पर बात की गयी लेकिन मंत्री जी द्वारा आश्वासन तो दिया गया लेकिन कोई भी कार्यवाही आजतक नही की गयी।

अभिषेक चढ़ार की मौत शायद खोल दें, भोपाल श्रमोदय विद्यालय के प्रादेशिक जिम्मेदारों की आंखे, अभिनिका पाण्डेय हैं य शामत, उक्त केस में आखिरी सच का सनसनीखेज खुलासा, फांसी ड्रामा था अभिषेक के सर पर चोट पायी- पिता।

अभिषेक चढ़ार की मौत में भी विद्यालय प्रशासन दोषी

हाल ही में अभिषेक चढ़ार नामक बच्चे की मौत हुई जिसमें भी विद्यालय प्रशासन दोषी रहा लेकिन अवैध वसूली के अथाह समुद्र से निकालकर दिये गये चंद सिक्कों म बिकनें वाले कर्मियों को खरीद कर उक्त हत्या को आत्महत्या साबित कर दिया गया।

क्या कभी होगी विद्यालय की सीबीआई जांच

यदि विद्यालय की सीबीआई जांच करवाई जाये तो अभिनिका पाण्डे व विद्यालय के उनके काफी पालतू अधीनस्थ व उच्चाधिकारियों पर गाज गिरना एकदम निश्चित है, लेकिन रामराज के इस दौर में शायद ही यह सम्भव हो पाये। लेकिन आखिरी सच परिवार यह दावे के साथ कहता है कि यदि सीबीआई जांच करवाई जाती है तो एकता बम की सेवा बहाल सुनिश्चित तौर पर होगी।


Share

2 thoughts on “अभिनिका पाण्डेय की हिटलर शाही का अड्डा बना श्रमोदय आवासीय विद्यालय भोपाल, वाइस प्रिंसिपल कल्पना कटकवार पर सफाईकर्मी को धमकी का अभियोग दर्ज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!