GA4

शिवम् दीक्षित देहली हैं य चंबल के दस्यु खैर शिवगढ़ पुलिस जालसाज, धोखेबाज, सहरंग पर मेहरबान, चोरी, फ्राड व बेइमान स्वतंत्र कर रहा विचरण।

Spread the love

शिवगढ़ रायबरेली। जनपद रायबरेली के शिवगढ़ थानाक्षेत्र के देहली गांव के शिवम दीक्षित पुत्र अनूप दीक्षित का कारतूसों व गैर लाइसेंसी असलहे के साथ फोटो व्हाट्सएप स्टेटस व फेसबुक पर वायरल किया है। वहीं जब हमारी टीम नें और अंदर से जमीनी सच निकालने का प्रयास किया तो और भी धमाकेदार जानकारी निकलकर सामनें आयी।

सबसे पहला फ्राड 18 जनवरी 2022 को अपने बाबा स्वर्गीय श्री राजेंद्र प्रसाद दीक्षित के साथ किया जिसमें उनकी बिना जानकारी के आठ लाख की चेक खाता पेयी लगाकर फ्राड किया जिसका बैंक के विवरण बैंक आफ बड़ौदा शाखा बैंती में दर्ज है। दूसरा एक शिकायत थानें में दर्ज है कि अपनें बाबा के ही बक्से से ढ़ाई लाख रूपये की चोरी की भी मुकदमा।

साथ ही फर्जी वसीयतनामा जो कि बाबा को गुमराह करके करवाया गया था के आधार पर जमीन पर भी कब्जा किया जा रहा है जिसमें अपनें सगे चाचा का हक मार रहा है, यहाँ तक की उक्त बिटिया को धमकानें के क्रम में यह उपरोक्त स्टेटस लगाये गये हैं। वहीं इस मुद्दे से संदर्भित एक ट्वीट @deepakindian088 (दीपक दीक्षित) नामक ट्वीटर हैंडल से वायरल हो रहा है।

लेकिन फिर भी शिवगढ़ व जनपद रायबरेली का साईबर सेल शायद चिर निंद्रासीन है जो इस प्रकार के अवैध असलहों के साथ प्रदर्शन पर आंख बंद किये बैठी है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!