GA4

साबरी एक्सप्रेस में यह हाल, आदमी चाय बनाता, रॉड का हाल देख लीजिए, कितना गंदा है….यही है इंडियन रेलवे, यही हाल है।

Spread the love

ट्रेन की यात्रा में खूबसूरत दृश्यों को देखकर खुश होनख, अंजान लोगों से बातें करता और सफर का मजा लेना है। ट्रेन में मिलने वाला खाना- पीना भी लोगों को बहुत पसंद आता है। यूं तो रेलवे की सुविधाएं बेहतर हुई हैं और ट्रेनों में मिलने वाले खाने की क्वालिटी भी सुधरी है, पर अभी भी कुछ वेंडर बचत के लिए गंदगी से खाना बनाकर बेचते हैं। ऐसे ही एक वेंडर के बारे में सोशल मीडिया पर एक शख्स ने वीडियो बनाकर पोस्ट किया जो वायरल हो रहा है।

इंस्टाग्राम अकाउंट @cruise_x_vk पर अगस्त में एक वीडियो पोस्ट किया गया था जो वायरल हो गया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे कुछ ट्रेनों में जो खाना बेचने वाले वेंडर होते हैं, वो कितनी गंदगी से उन्हें बनाते हैं और वही चीज जब यात्री खाते हैं तो उनकी तबीयत बिगड़ जाती है बड़े स्तर पर कई बदलाव प्रशासन की ओर से किए जाते हैं मगर निचले स्तर पर लोग उन मानकों का पालन नहीं करते हैं।

https://www.instagram.com/reel/ChZfqqeFX9U/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

रॉड से गर्म कर रहा था चाय

इस वीडियो में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। ये वीडियो हैदराबाद से तिरुवनंतपुरम के बीच चलने वाली साबरी एक्सप्रेस का है। वीडियो में ट्रेन के दरवाजे के पास एक चाय बेचने वाला वेंडर है जिसकी चोरी एक शख्स ने पकड़ी और उसका वीडियो बना लिया। शख्स ट्रेन में चाय बेच रहा था और उसे पानी गर्म करने वाले रॉड से गर्म कर रहा था। वीडियो बनाने वाले शख्स के साथ एक और व्यक्ति नजर आ रहा है जो उस रॉड को उठाकर कैमरे में दिखा रहा है। रॉड काफी गंदा है और उसी गंदे रॉड से गर्म की गई चाय वो ट्रेन में बेच रहा है। वीडियो में शख्स बोल रहा है- “साबरी एक्सप्रेस में यही हाल है। ये आदमी चाय बनाता है रॉड से। रॉड का हाल देख लीजिए, कितना गंदा है….यही है इंडियन रेलवे, यही हाल है!”

वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा- इसी वजह से रेलवे बिक रहा है! एक ने कहा कि इसमें कॉन्ट्रैक्टर की गलती है, इंडियन रेलवे की नहीं! एक ने कहा कि उसने भी ऐसा नजारा कई बार ट्रेनों में देखा है। एक ने कहा कि कपड़ों से देखकर लग रहा है कि वो आईआरसीटीसी का केयरटेकर है। कई लोगों ने इस पोस्ट पर रेल मंत्री और इंडियन रेलवे को भी टैग किया है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!