GA4

आज हो सकती है इन प्रदेशों में झमाझम बारिश, जल्द ही भारत में होगी ठण्ड की दस्तक।

Spread the love

भारत। देश के कई राज्यों में मौसमी उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है। देश में मौसम का का मिजाज तेजी से बदल रहा है। पहाड़ों पर जहां बर्फबारी हो रही है वहीं दक्षिण के राज्यों में लगातार बारिश का दौर जारी है। वहीं उत्तर और मध्य भारत में गुलाबी ठंड की शुरुआत हो चुकी है, जबकि दूसरी तरफ दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण से लोग परेशान हैं।

पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी देखने को मिल रही है। पश्चिमी हिमालय के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में पिछले तीन-चार दिनों से हल्की बर्फबारी और बारिश हो रही है। इससे इन इलाकों में तापमान के पारे में लगातार गिरावट देखी जा रही है।

मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश का आसर जल्द ही उत्तर और मध्य भारत के मैदानी इलाकों पर दिखेगा। इन इलाकों में आठ-नौ नवंबर से ठंड बढ़ने की उम्मीद। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, ओडिशा समेत देश के कई राज्यों में जल्द ठंड दस्तक देने वाली है।



वहीं बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण पिछले तीन-चार दिनों से लगातार छिटपुट बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आज भी आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल पुडुचेरी, कराईकल समेत देश के कई हिस्सों उत्तर-पूर्वी मानसून की बारिश होने की संभावना है।

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक आज जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं तमिलनाडु, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर आज भी बारिश के आसार हैं।

पंजाब, दक्षिण असम, मणिपुर, समेत कई जगहों पर बारिश के आसार हैं। वहीं दिल्ली का एक्यूआई इंडेक्स ज्यादातर जगहों पर गंभीर श्रेणी में रहने का अनुमान है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!