कल आर्थिक रूप से पिछड़ों पर आ सकता है फैसला, फैसले से पूर्व #EWS_आरक्षण_30_प्रतिशत की मांग हो रही वायरल।
भारत। #EWS_आरक्षण_30_प्रतिशत करो हैज़ टैग माइक्रोब्लॉगिंग सोशियल संचार माध्यम ट्वीटर पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको सामाजिक युवा काफी तेजी से सपोर्ट भी कर रहें हैं।
समर शेष है… नहीं पाप का भागी केवल व्याध,
जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनके भी अपराध।#EWS_आरक्षण_30_प्रतिशत_करो— Hemendra Tripathi (@hemendra_tri) November 6, 2022
जिसका कारण जब हमारी टीम नें खँगाला तो निकलकर यह आया कि कल यानी 6 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के 5 सदस्यीय जजों की बेंच आर्थिक रुप से गरीबों के 10% आरक्षण के सापेक्ष दर्ज मुकदमों के सापेक्ष अपना फैसला सुनायेगी।
https://twitter.com/Pragya1307/status/1589259189976977408?t=0J6BtQzV9ACAw1bUiwkQPw&s=19
जिसे 2019 में सरकार ने दिया था आरक्षण आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग यानी EWS को नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में 10% रिजर्वेशन देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट सोमवार को फैसला दे सकता है।
General category population in India is 40%. So EWS reservation should be 30%.
We strongly support this demand.#EWS_आरक्षण_30_प्रतिशत_करो pic.twitter.com/xpvPuM6svG
— THE BRAHMIN WORLD (@Brahmin__World) November 6, 2022
CJI यूयू ललित की अध्यक्षता वाली 5 जजों की बेंच मामले की सुनवाई कर रही है।
https://twitter.com/ErDurgeshPande7/status/1589263932665245696?t=gklMWHSPGb7-nkvZBUjJPw&s=19