GA4

कल आर्थिक रूप से पिछड़ों पर आ सकता है फैसला, फैसले से पूर्व #EWS_आरक्षण_30_प्रतिशत की मांग हो रही वायरल।

Spread the love

भारत। #EWS_आरक्षण_30_प्रतिशत करो हैज़ टैग माइक्रोब्लॉगिंग सोशियल संचार माध्यम ट्वीटर पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको सामाजिक युवा काफी तेजी से सपोर्ट भी कर रहें हैं।

जिसका कारण जब हमारी टीम नें खँगाला तो निकलकर यह आया कि कल यानी 6 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के 5 सदस्यीय जजों की बेंच आर्थिक रुप से गरीबों के 10% आरक्षण के सापेक्ष दर्ज मुकदमों के सापेक्ष अपना फैसला सुनायेगी।

https://twitter.com/Pragya1307/status/1589259189976977408?t=0J6BtQzV9ACAw1bUiwkQPw&s=19

जिसे 2019 में सरकार ने दिया था आरक्षण आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग यानी EWS को नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में 10% रिजर्वेशन देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट सोमवार को फैसला दे सकता है।

CJI यूयू ललित की अध्यक्षता वाली 5 जजों की बेंच मामले की सुनवाई कर रही है।

https://twitter.com/ErDurgeshPande7/status/1589263932665245696?t=gklMWHSPGb7-nkvZBUjJPw&s=19

जनवरी 2019 में 103 वें संविधान संशोधन के तहत EWS कोटा लागू किया गया था।



वहीं , तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी DMK सहित कई लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर इसे चुनौती दी है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!