GA4

ब्राह्मण विरोधी विधि व्यवस्था, 15 दिन पूर्व हुऐ हत्या के प्रयास पर गोण्डा पुलिस नें दर्ज किया मामूली धाराओं में मुकदमा।

Spread the love

गोण्डा जनपद के थाना कोतवाली मनकापुर की घटना। PWD द्वारा हो रहे सड़क निर्माण कार्य को रोक रहे दबंगों को जब स्थानीय निवासी लक्ष्मीनारायण शुक्ला ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, उन्होंने इन पर किया जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उनको काफी गहरी चोटें आयीं, जिंहें गोण्डा चिकित्सालय के चिकित्सकों नें लखनऊ के लिये रेफर कर दिया गया था, आज घटना के 15 दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस मौन है। आरोपी खुलेआम विचरण कर रहें हैं।



परिजनों से बात करने पर यह जानकारी निकलकर सामनें आयी की पीड़ित लक्ष्मीनारायण शुक्ला की हालत गंभीर है। उन्हें प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत लखनऊ के लिए रेफर किया गया है। पीड़ित पक्ष ने स्थानीय पुलिस को सूचना देते हुए FIR दर्ज करवाया है, जिसमें ये कहा गया है कि प्रार्थी रामाकांत शुक्ला पुत्र ज्वाला प्रसाद शुक्ला जो को दतौली रामवापुर के थाना क्षेत्र कोतवाली मनकापुर, जिला गोंडा के मूल निवासी हैं।



दिनांक 21.10..2022 को प्रातः 7 बजे इनके गांव में हो रहे PWD सड़क निर्माण को लेकर विपक्षीगण सुखराम, बालकराम पुत्रगण राजाराम, उपेन्द्र वर्मा पुत्र सुखराम, बड़कन वर्मा पुत्र बालकराम निवासी गण दतौली रमवापुर थाना कोतवाली मनकापुर जनपद गोंडा द्वारा जातीय सूचक गाली देते हुए इनपर लाठी डंडे से जानलेवा हमला किया। रामाकांत द्वारा गुहार लगाने पर इन्हें बचाने आए इनके भाई लक्ष्मीनारायण शुक्ल, ज्वाला नारायण शुक्ल, शिवपूजन शुक्ल, बच्चाराम शुक्ल, दीपक शुक्ल, उमाशंकर शुक्ल पर भी जानलेवा हमला कर उन्हें नाजुक हालात में छोड़ वहां से फरार हो गये।



विपक्षी गणों द्वारा इस दौरान जान माल की धमकी भी दी गई। पीड़ित लक्ष्मीनारायण शुक्ल का इलाज आर एन पाण्डेय हॉस्पिटल में चल रहा था। पुलिस द्वारा आरोपियों पर धारा 323, 504 व 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किंतु आरोपी अब तक फरार हैं। पीड़ित पक्ष से बात करने पर उन्होंने अपने परिजनों की सुरक्षा व समुचित न्याय के लिए सरकार से गुहार लगाई है। आरोपियों का अबतक फरार रहना गोण्डा पुलिस पर भी प्रश्न खड़े करता है।

क्या अब अपराधी प्रशासन व कानून से बड़े हो जायेंगे। किसी पर इसलिए जानलेवा हमला किया जाएगा क्योंकि वह एक जाति विशेष से संबधित हैं। इस घटना पर हमारी पूरी नज़र। इससे जुड़े हर पहलू पर हम आप तक सूचना पहुंचाते रहेंगे व मामले की निष्पक्ष जांच कर पीड़ित को न्याय दिलाएंगे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!