हनुमानगंज थाना क्षेत्र के पनियहवा में सोमवार को दरवाजे पर सड़क के किनारे सो रहे एक दूधमुंहे बच्चे के उपर कार चढने से उसकी मौत हो गयी। मासूम के बगल में बैठा डेढ वर्षीय उसका भाई बाल बाल बच गया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गयी।
खड्डा कस्बे के शिवाजी नगर मोहल्ला निवासी अनिल पनियहवा चौराहे के समीप परिवार के साथ रहकर सीलवट- लोढ़ा बेचता है। सोमवार को दोपहर उसका डेढ वर्षीय बच्चा विशाल दरवाजे पर सड़क किनारे बैठकर भूजा खा रहा था जबकि उसी के पास छह माह का मासूम जितेन्द्र सो रहा था। इसी दौरान बगल में रहने वाले परिवार का एक व्यक्ति घर से कार बाहर निकाल रहा था।
इस दौरान कार सड़क के किनारे सोये मासूम के ऊपर चढ गयी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। बच्चे की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी।