भुसावल से बेटी दुर्गेशनंदिनी का खुला पत्र नरेंद्र मोदी के नाम, देखिये क्या मिलता है बेटी को प्रत्युत्तर।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भारत सरकार।
विषय: भारतीय सेना में प्रवेश पाने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी सादर प्रणाम, वन्दे मातरम।
प्र्रेषकः दुर्गेशनंदिनी राठौर घर नं **** श्री नगर झेड आर टी आई तालुका भुसावल जिल्हा जलगाँव महाराष्ट्र- ४२५२०३
मैं दुर्गेशनंदिनी महाराष्ट्र के भुसावल में रहती हूँ, मेरी आयु २६ वर्ष है, मैं आपको एक उम्मीद के साथ यह पत्र लिख रही हूँ। प्रधानमंत्री जी भारतीय सेना प्रत्येक भारतीय का गौरव हैं, भारतीय सेना जुड़ना हर किसी के लिए गौरव की बात हैं। मैने एमएससी बायोटेक्नोलॉजी का शिक्षण किया हैं। भारतीय सेना में प्रवेश की आयु सिमा २४ वर्ष हैं। जबकि मेरी आयु २६ वर्ष तथा ऊँचाई ५ फुट हैं। तो क्या अब भी मैं भारतीय सेना से जुड़ने के लिए कोई प्रयत्न कर सकती हूँ?
प्रधानमंत्री जी परिस्तिथि की वजह से मेरे जैसे हजारों युवा आयु सिमा के आगे निकल चुके होते हैं, तो क्या हम जैसे युवाओं के लिए उम्मीद की कोई किरण हो सकती हैं?, कि हम इस आयु में भी सेना में भर्ती के लिए आवेदन कर सकें।
https://twitter.com/NandiniSci/status/869864968107077633?t=rZoWqYzAzUxc_CbRC9oXkQ&s=19