GA4

जयपुर के करणी विहार में दिन- दहाड़े बदमाशों नें प्रॉपर्टी कारोबारी पर हमला बोल, लाठी- डंडों से  मारकर अधमरा किया दौरान इलाज आज सुबह बिजनेसमैन की मौत।

Spread the love

राजस्थान। राजधानी जयपुर में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों का आतंक देखने को मिला। मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर में एक प्रॉपर्टी कारोबारी को सरेआम पीट- पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया जहां जयपुर के करणी विहार इलाके में दिन- दहाड़े तीन कारों में आए बदमाशों ने अचानक एक प्रॉपर्टी कारोबारी पर हमला बोल दिया और उसे लाठी- डंडों से इतना मारा कि वह अधमरा हो गया जिसके बाद इलाज के दौरान आज सुबह बिजनेसमैन की मौत हो गई।

कारोबारी की मौत के बाद शव एसएमएस अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया।
बदमाशों के हमले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह कारोबारी को सरिये, चाकू, तलवार, हथौड़े से बेरहमी से पीट रहे हैं और आसपास बड़ी संख्या में लोग मूकदर्शक बने दिखाई दे रहे हैं। वहीं मृतक प्रॉपर्टी कारोबारी की पहचान विजेंद्र सिंह गुलाब उर्फ विज्जू बन्ना के रूप में की गई है जिसके बाद मृतक के भाई सत्येंद्र ने बताया कि उसके भाई ने कल शाम उसे लाइफ लाइन डेंटल क्लिनिक के पास फायरिंग का बोलते हुए बुलाया था।

भाई ने कहा कि उस पर तीन कारों में आए जितेंद्र हुलदानी, सागर सिंह, रविंद्र खानडी ने हमला किया। फिलहाल पुलिस ने मृतक विजेंद्र के छोटे भाई सत्येंद्र की शिकायत पर करधनी थाने में जितेंद्र हुलदानी, सागर सिह, रविंद्र खानडी सहित अन्य लड़कों के खिलाफ नामजद हत्या का मामला दर्ज किया है।

क्या था पूरा मामला

बता दें कि बीते बुधवार शाम करीब 5 बजे करधनी इलाके के रहने वाले प्रॉपर्टी कारोबारी विजेंद्र सिंह गुलाब (40) अपनी स्कॉर्पियो कार से घर की तरफ जा रहे थे जहां अचानक एक बोलेरो कैंपर व एक अन्य कार से उनकी गाड़ी को रोका गया और विजेंद्र के गाड़ी पीछे लेने के बाद दोनों कारों से हथियारबंद बदमाश उतरे और गाड़ी को टक्कर मारते हुए उसके कांच तोड़ते हुए विजेंद्र पर हमला कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही करधनी इलाके के एसीपी प्रमोद स्वामी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने विजेंद्र से मुलाकात की थी।

बदला लेने के लिए किया हमला

वहीं घटना को लेकर एसीपी प्रमोद स्वामी ने बताया कि विजेंद्र सिंह का प्रॉपर्टी को लेकर कुछ लोगों के साथ काफी समय से विवाद चल रहा था। जिसको लेकर माना जा रहा है कि हमले के पीछे वही वजह हो सकती है। वहीं घटनास्थल से पुलिस ने कुछ सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किए हैं जिसके आधार पर कई जगहों पर दबिश देकर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

इस घटना के बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि हमने घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किए हैं। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!