GA4

50 बर्षीय अधेड़ नें 5 वर्षीय मूक बधिर मासूम से की बर्बरता, मां नें रंगे हाथ पकड़ा, आरोपी गिरफ्तार, आरोपी का माकान किया जमींनदोज।

Spread the love

भोपाल । राजधानी के कोलार इलाके में मानवता को शर्मसार किये जाने की घटना सामने आई है। यहॉ हैवान बने 50 साल के पड़ोसी ने पांच साल की मूक बधिर बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कजली खेड़ा में परिवार के साथ रहने वाली पांच साल की मासूम के परिजन मेहनत मजदूरी करते है।

बीते दिन दोपहर के समय जबकि वह घर के बाहर खेल रही थी। उसी दौरान घर के सामने रहने वाला आरोपी लगभग 50 वर्षीय हरिनारायण उर्फ हरिओम मासूम को लालच देकर बहलाते हुए अपने घर के अंदर ले गया। आरोपी भी मजदूरी करता है। घर के अंदर ले जाकर हैवान बना हरिनारायण उसके साथ गलत काम करने लगा। मूक बधिर होने के कारण मासूम अपनी मदद के लिये जोर से चीख पुकार भी नहीं कर सकी।

लेकिन उसके धीरे से चीखने की आवाज पड़ोस में रहने वाली महिला ने सून ली। उस महिला ने तत्काल ही मासूम की मां को घटना के बारे में बताया। बच्ची की मां जब हरिओम के घर पहुंची तो उसने आरोपी को बेटी के साथ गलत काम करते देखा। मौका पाकर आरोपी वहॉ से भाग गया। बाद मे मॉ के साथ थाने पहुचीं बच्ची की पुलिस ने काउंसलिंग कराई।



तब बच्ची इशारों में आरोपी हरिओम की सारी करतूत बातई। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया, जिसमें उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपी हरिओम के खिलाफ मामला कामय कर उसे गिरफ्तार कर लिया, वही प्रशासन ने आरोपी के घर पर हथौड़ा चला कर उसे जमीदोंज कर दिया।

काउंसलिंग में बच्ची ने बताई पीड़ा

पुलिस ने बच्ची की काउंसलिंग कराई। बच्ची रोते हुए इशारों में अपनी आप बीती बताई। बच्ची इशारों में हरिओम के हैवानियत के बारे में काउंसिलिंग करने वाली टीम को बताया। इसके बाद पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया। जिसमें रेप की पुष्टि हुई। टीआई चंद्रकांत पटेल ने बताया कि बच्ची की हालत ठीक है। उसका इलाज कराया गया है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!