डा० विकास दिव्यकीर्ति का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में वह सीता मैया की तुलना कुत्ते के चाटे घी से करते हुए नजर आते हैं।
दिल्ली। एक ऐसी जगह है जिसका नाम लेते ही लोगों के दिमाग में जो सबसे पहला नाम आता है UPSC परीक्षा की तैयार करवाने वालों का। जी दरअसल हर साल लाखों की संख्या में छात्र देश की सबसे कठिन परीक्षा को पास करने का सपना लेकर दिल्ली आते हैं। जी हाँ और आज हम आपको एक ऐसे शिक्षक के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस समय सुर्ख़ियों में हैं। जी दरअसल हम बात कर रहे हैं IAS ऑफिसर की नौकरी छोड़कर एक शिक्षक बनने वाले डॉ विकास दिव्यकीर्ति के बारे में। हाल ही में डॉ विकास दिव्यकीर्ति का एक वीडियो वायरल हो रहा है और इस वीडियो में वह सीता मैया की तुलना कुत्ते के चाटे घी से करते हुए नजर आ रहे हैं।
कौन हैं डॉ विकास दिव्यकीर्ति- 26 दिसंबर 1973 को हरियाणा में जन्मे विकास बचपन से ही पढ़ाई में तेज थे। जी हाँ और इनके माता-पिता दोनों हिंदी साहित्य के प्रोफेसर थे, जिसकी वजह से शुरुआत से ही इनका लगाव भी हिंदी की तरफ रहा। डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से BA, हिंदी साहित्य में MA, M।Phil और PhD की है। इसी के साथ उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय और भारतीय विद्या भवन से अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद में पोस्ट ग्रेजुएट भी किया है।
सुना है ये सज्जन कोई IAS कोचिंग चलाते हैं … ये माता सीता की तुलना कुत्ते द्वारा चाटे जाने वाले घी से कर रहे हैं
कैसे IAS बनायेंगे ..सोच लोये सारे लिब्रु कोई कसर नहीं छोड़ते सनातन धर्म की तौहीन करने की …बाक़ी किसी भी धर्म के बारे में बोलने से पहले ये फेविकोल पी लेते हैं pic.twitter.com/bXDk8I7Lci
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) November 10, 2022