कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,समग्र शिक्षा, शाहजहाँपुर में लेखाकार के पद पर कार्यरत ललित कुमार शुक्ल ब्लड कैन्सर से पीड़ित है और एसजीपीजीआई लखनऊ में भर्ती है और इस बाबत बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने विभिन्न पदों पर कार्यरत कर्मचारियों से आर्थिक सहयोग की अपील की है।
कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा शाहजहाँपुर में कार्यरत् लेखाकार, श्री ललित कुमार शुक्ल जो ब्लड कैंसर से संघर्ष करते हुए वर्तमान में एस० जी० पी० जी० आई० , लखनऊ में भर्ती है। श्री शुक्ल अल्प मानदेय कर्मचारी है। इनके 02 बच्चे बहुत छोटे है तथा पत्नी एक गृहणी है। ब्लड कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी की चिकित्सा में काफी अधिक धनराशि की आवश्यकता है, जबकि श्री ललित शुक्ल का परिवार इतनी बड़ी धनराशि की व्यवस्था में समर्थ नहीं है। यह समय हम सभी के लिए श्री शुक्ल व उनके परिवार के प्रति नैतिक व भावनात्मक समर्थन के साथ उन्हें आर्थिक सहयोग प्रदान करने का है।
मैं सुरेन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, शाहजहाँपुर, बेसिक शिक्षा विभाग/ समग्र शिक्षा के अन्तर्गत प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, शाहजहाँपुर, वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी समग्र शिक्षा, समस्त जिला समन्वयक समग्र शिक्षा एवं एम० डी० एम०, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी डायट के समस्त प्रवक्ता व स्टॉफ, शिक्षक संघ के समस्त पदाधिकारीगण जनपद के समस्त अध्यापक, बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त लिपिक, ई० एम० आई० एस० इंचार्ज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के समस्त स्टॉफ, समस्त शिक्षामित्र, समस्त अनुदेशक, समस्त सहायक लेखाकार, समस्त कम्प्यूटर आपरेटर व विभिन्न स्वैच्छिक संस्थाओं/ एन० जी० ओ० से अपील करता हूँ, कि श्री ललित कुमार शुक्ल व उनके परिवार हेतु संकट व कष्ट के इस समय में ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना के साथ अपना ऐच्छिक आर्थिक सहयोग प्रदान कर विभाग के परिवार के सदस्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का कष्ट करें।
श्री ललित कुमार शुक्ल व बेसिक शिक्षा परिवार इस योगदान हेतु आपके सदैव कृतज्ञ रहेगें। आर्थिक सहयोग निम्नवत् प्रकार से उपलब्ध कराया जा सकता है- ललित कुमार शुक्ला खाता संख्या 10470100026575, IFSC Code- BARBOSHACAN, बैंक आफ बड़ौदा शाखा – गोविंदगंज, शाहजहांपुर, Google Pay No.- 7376148678, सदभावनाओं सहित।