GA4

भाजपा विधायक हरिप्रताप सिंह विधायकी के साथ खाद्य एवं रसद विभाग की परिवहन की नियम विरुद्ध ढंग से करते ठेकेदारी।

Spread the love

भाजपा नेता हरि प्रताप सिंह विधायक रहते खाद्य रसद विभाग की पीडीएस की परिवहन/हैंडलिंग की नियम विरुद्ध ढंग से करते रहे ठेकेदारी…।

अनाज माफिया सिंडिकेट के संरक्षक हरि प्रताप सिंह के भाई विनय प्रताप सिंह बब्बू और उनका बेटा नाहर सिंह भी करता है ठेकेदारी…।



पीडीएस अनाज की परिवहन/हैंडलिंग की ठेकेदारी करने वाले ठेकेदार नाहर सिंह पर आरोप है कि वह ठेकेदारी अपने नाम पर लेकर सुनील कुमार राय से परिवहन कार्य कराये हैं…।

हरिप्रताप सिंह का पिछला इतिहास

बिना पूरे तल्ले का हवाई चप्पल पहनकर गांव से निकलकर चलते – चलते धूर्तता की पराकाष्ठा पार करके राजनैतिक सिरमौर बननें वाले हरिप्रताप सिंह नें सन् 2002 में इनके तिलिस्मी संसार का नंगा सच लिखनें वाले समाज की भूमिका के पत्रकार रावत का बर्बर एक्सीडेंट करवाया था।



जिसके बाद से कोई भी छोट भईया पत्रकार इनके खिलाफ बोलनें से व लिखनें से डरता रहा, कपड़ों की तरह पार्टी बदलनें वाले हरिप्रताप सिंह हमेशा सत्ता की सवारी के आदी रहे, जिसकी भी सरकार रही उस पार्टी का चरण चाटन इनका शौक रहा कारण इनके अवैध तिलिस्मी संसार का सत्य सार्वजनिक न होनें पाये।



पूर्व जिलाधिकारी प्रतापगढ़ मार्कण्डेय शाही को मिली जाँच, ठेकेदार नाहर सिंह को जारी हुई है,कारण बताओ नोटिस, ठेकेदार के पिता विनय प्रताप सिंह पर सुल्तानपुर में अनाज की कालाबाजारी करने के आरोप में दर्ज हो चुका है मुकदमा…।

कोतवाली नगर प्रतापगढ़ में भी पूर्व विधायक व भाजपा नेता हरि प्रताप सिंह व पिता विनय प्रताप सिंह पर अनाज की कालाबाजारी करने का मुकदमा दर्ज हुआ था, परिवहन ठेकेदारी का ठेका भी निलंवित हुआ था, अनाज की कालाबाजारी करके अरबों रूपये कमाने वाले भाजपा नेता मिल बाँटकर करते हैं,अनाज की कालाबाजारी…


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!