GA4

मामा शिवराज के कार्यकाल में मंदिर तोड़नें व गोली मारनें वालों को थानें का संरक्षण, पुराने अपराधियों के भय से कोई नही करता विरोध, ग्रामीण भयभीत।

Spread the love

मुरैना मध्यप्रदेश। ये है मामा शिवराज का रामराज्य 1990 के दशक में बना हुआ मंदिर एक अभिमानी, वर्तमान सरपंच तथाकथित ब्राह्मण बनवारी लाल शर्मा नें तोड़ा और विरोध करने पर उपेन्द्र उर्फ़ भूरा गुर्जर को गोली मार दी, और आज दिनांक तक सभी आरोपी फरार हैं, जबकि आरोपी गण पुरानें पंजीकृत अपराधी हैं, जिन पर पूर्व से ही कई जघन्य अपराध पंजीकृत हैं, पीड़ित पक्ष के परिजनों को जान से मारने की धमकियां मिल रहीं हैं।

आरोपी कल्ला, बनवारी एवं उक्त आरोपीगण के परिवारीजन अशोक शर्मा गंभीर आपराधिक प्रष्ठभूमि के व्यक्ति हैं। पुलिस थाना कैलारस में दर्जनो अपराध पंजीबद्ध है। वैध एवं अवैध हथियार रखते है, लोगों की जमीन को हडपना, मारपीट करना, हत्या करने जैसे अपराधों में लिप्त हैं।



पीड़ित के बाबा अंगद सिंह के द्वारा सैमई चौराहे पर हनुमान जी एवं शिवजी का 40 वर्ष पूर्व मंदिर बनवाया था, जिस मंदिर से गांव के व आस पास के लोगों की आस्था जुड़ी हुई है, लोग पूजा अर्चना के लिए आते हैं। किंतु आरोपी ऋषिकेश शर्मा द्वारा उक्त मंदिर के पास की भूमि को अपने राजनैतिक प्रभाव के कारण पूर्व में पट्टा करा लिया गया था, जिस पटटे की आड़ में उक्त आरोपीगण मंदिर को जबरन तोड़ने पर आमादा थे और इसी कारण से दिनांक 09.11.2022 की रात्रि में मंदिर को तोड दिया, मूर्तिया खंडित कर दी जिस पर से आपस में बाद विवाद में दिनांक 09.11.2022 को प्रार्थी दरवाजे पर खड़ा था।



उसी समय पीड़ित भूरा उर्फ भूपेन्द्र चौराहे की तरफ से भागता हुआ आया और चिल्ला रहा था कि पंडितों ने मुझे मारा है, दाहिने हाथ की अंगुली से खून निकल रहा था उसी समय मोटरसाइकिल से बनवारी शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, रामू शर्मा आये बनवारी शर्मा के हाथ में बंदूक थी, रामू शर्मा के हाथ में फरसा था, दूसरी मोटरसाइकिल पर छोटू शर्मा, रवि शर्मा आये तथा रवि शर्मा के हाथ में लाठी थी। सभी एक राय होकर चिल्ला रहे थे कि मारो इसे इतने में बनवारी शर्मा ने जान से मारने की नियत से भूरा को गोली मारी जो भूरा के दाहिने पैर की जांघ में लगी।



घटना से पूर्व योजनाबद्ध तरीके से षडयंत्र में शामिल मुख्य आरोपी अशोक शर्मा, ऋषिकेश शर्मा जानबूझकर अपराध से बचने के लिए पुलिस थाना कैलारस में बैठ गये और आरोपी बनवारी, कल्लाराम, रवि, छोटू को घटना कारित करने के लिए साजिश पूर्वक भेजा जिस बावत पुलिस थाना कैलारस की सी.सी.टी.वी. फुटेज को प्रिजर्व किया जाकर उक्त अपराध के षडयंत्र मे उक्त आरोपीगण को भी नामजद किया जाये तथा धार्मिक भावनाओं को आहत किए जाने के संबंध मे भी अपराध पंजीबद्ध किया जाये।

आरोपी बनवारी शर्मा पर थाना कैलारस में अपराध क्रमांक  644/2020 धारा 302 तामील हिए हैं तथा अपराध का मुकदमा माननीय न्यायालय में चल रहा है। माननीय उच्च न्यायालय से शर्तों के अधीन जमानत पर है, किंतु अपराध की पुनः पुनरावृत्ति इन अपराधिक प्रवत्ति के लोगों द्वारा पुनः किया गया है, जिस बावत आरोपी की जमानत निरस्त कराये जाने कार्यवाही की जाये अन्यथा उक्त आरोपीगण किसी भी अप्रिय घटना को जन्म देंगे, क्योंकि आरोपी गणों पर दर्जनो अपराध पंजीकृत है।


आपकी जो जानकारी अपेक्षित हो कृपया हमें लिखें।


इनकी अपराधिक प्रवृत्ति के कारण लोग गवाही देने से डरते है। उक्त आरोपी गणों को जिला बदर भी किया जाना आवश्यक है। आरोपी गण निरंतर प्रार्थी के भाई महेन्द्र गुर्जर जो कि शिक्षक है को असत्य अपराधो में। फंसाकर राजीनामा का दबाव बना रहे है, और कह रहे है कि राजीनामा नहीं किया तो एक व्यक्ति को मास्कर जेल गये तो दूसरे को भी मारकर जेल जायेंगे हमे कोई फर्क नहीं पड़ता इस प्रकार से उक्त आरोपीगणों को जिला बदर करते हुए साक्ष्य को प्रभावित करने का भी अपराध दर्ज कर आरोपी गण से सुरक्षा दिलायी जावे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!