GA4

हवाला कारोबार का मुख्य अड्डा बना करोलबाग, लखनऊ से सरगना आदर्श श्रीवास्तव के इशारे पर सब कुछ हो रहा था।

Spread the love

देश के विभिन्न हिस्सों के अलावा विदेश में भी हवाला की रकम भेजी जाती है। हवाला कारोबारियों का गढ़ बना दिल्ली का करोलबाग, आंगड़ियों के मोबाइल से मिले विदेशी लिंक
करोलबाग से देश के विभिन्न हिस्सों के अलावा विदेश में भी हवाला की रकम भेजी जाती है।

नोएडा में पकड़े गए आरोपियों से बरामद हवाला की रकम गुजरात के कारोबारी के कहने पर करोलबाग से ही भेजी गई थी। हवाला कारोबारियों का गढ़ बना दिल्ली का करोलबाग, आंगड़ियों के मोबाइल से मिले विदेशी लिंक
हवाला कारोबारियों ने दिल्ली के करोलबाग को अब अपना गढ़ बना लिया है।



करोलबाग से ही कालेधन को सफेद करने का बड़ा नेटवर्क चल रहा है। यहां से देश के विभिन्न हिस्सों के अलावा विदेश में भी हवाला की रकम भेजी जाती है। नोएडा में पकड़े गए आरोपियों से बरामद हवाला की रकम गुजरात के कारोबारी के कहने पर करोलबाग से ही भेजी गई थी। लखनऊ में बैठे गिरोह के एक सरगना आदर्श श्रीवास्तव के इशारे पर सब कुछ हो रहा था।

नोएडा पुलिस ने 10 नवंबर को सेक्टर-55 से आठ हवाला कारोबारियों और एक महिला को गिरफ्तार कर 1.68 करोड़ रुपये बरामद किए थे। इनकी निशानदेही पर 11 नवंबर को दिल्ली के करोलबाग से तीन और कारोबारियों को हिरासत में लिया था। उनसे 95 लाख रुपये बरामद किए गए थे। जब्त किए गए 1.68 करोड़ आयकर विभाग ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में जमा करा दिए हैं।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!