कानपुर की पनकी पुलिस का योगी आदित्यनाथ के सजातीय द्वारा मिश्रा बेटी का फोटो वायरल करनें व परिवार से मारपीट में भी दर्ज किया क्रास केस, जबकि फर्जी मुकदमें लिखनें में है श्रेष्ठ कानपुर पुलिस।
कानपुर। पनकी में दबंगों के हौसले बुलंद नाबालिक लड़की का नकली इंस्टाग्राम अकाउंट आईडी बनाकर पड़ोसी युवक द्वारा किया गया फोटो वायल। नाबालिक लड़की द्वारा बात ना करने पर आरोपी दे रहे परिवार सहित जान से मारने की धमकी…….।
वैसे आपको बताते चलें की यह वही कानपुर की अति योग्यतम व कर्मठ पुलिस है जो अपवादिक मुकदमों को सत्तासीन पार्टी के पालतुओं के कहनें पर बिन सिर पैर के मुकदमें लिखती है व सैकड़ों किलोमीटर जनता के टैक्स का पैसा धुँआ बनाकर उड़ानें में गुरेज नही करती वहीं नाक के नीचे हुऐ असंवैधानिक कृत्य में क्रास मुकदमा पंजीकृत करके केवल मामले को दबानें व सुलहनामा करवानें का काम करती है।
आपको बताते चलें मामला कानपुर कमिश्नरेट के पनकी थाना क्षेत्र गंगागंज भाग 3 रहने वाले मिश्रा जी के परिवार का है जो अपनी पत्नी नाबालिग पुत्री उम्र 13 वर्ष और नाबालिग बेटे के साथ निवास करते है। पीड़ित परिवार एवं नाबालिग लड़की द्वारा बताया गया कि पड़ोस में रहने वाला मोनू ठाकुर उम्र 28 वर्ष काफी दिनों से सोशल मीडिया के जरिए बात करने एवं मैसेज करने के लिए परेशान व मजबूर करता था व बात ना करने पर सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने व परिवार सहित जान से मारने की धमकी देता था।
यह बात नाबालिक लड़की ने परिजनों को कई बार बताई और परिजनों ने इस मामले को शांतिपूर्ण ढंग से मोनू वा उसके परिवार के लोगो से बात कर सुलझाने की कोशिश की तब दबंग मोनू ठाकुर व उसके परिवार द्वारा हमला कर लाठी- डंडों से उसका हाथ दो जगह से तोड़ दिया व पासलियों में भी गंभीर चोट आई व टाके लगे, मिश्रा परिवार के मुखिया द्वारा मारपीट की सूचना पनकी थाना में दी गई तो पनकी पुलिस द्वारा मेडिकल के उपरांत धारा 147, 325, 504, 506, 67 में मुकदमा दर्ज किया गया।
आखिर पनकी पुलिस ने पड़ोसी युवक मोनू ठाकुर व उक्त लोगो के द्वारा इंस्टाग्राम मैं फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर सामाजिक छवि को धूमिल किए जाने की धारा 328 में क्यों किया खेल, इस मामले के उपरांत पुलिस द्वारा नाबालिक एवं पीड़ित परिवार की जान के साथ खिलवाड़ कर अपराधियों का बचाव करके अपराधियों के द्वारा पनकी पुलिस ने नाबालिग लड़की के पिता व माता के खिलाफ 354, 323 व 504 की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई। आखिर क्यों सरकार के महिला सशक्तिकरण अभियान को लगाया जा रहा है पलीता।
अब ऐसे में देखना यह है कि क्या दबंगों पर प्रशासन कोई कार्यवाही करता है या नहीं। मामला थाना पनकी क्षेत्र गंगागंज भाग 3…….।नाबालिक लड़की व पीड़ित परिवार न्याय के लिए लगा रहा थाने व अधिकारियों की चौखटो के चक्कर।