आफताब अमीन पूनावाला की श्रद्धा से पहले चार गर्लफ्रेंड और थीं। वो चारों भी हिंदू ही थीं, वह कहां हैं- प्रमुख आईसीआईजे
अपनी ‘लिव- इन पार्टनर’ की हत्या करने और उसके शव के टुकड़े- टुकड़े कर फेंकने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का इलाज करने वाले एक डॉक्टर ने कहा कि वह (आरोपी) मई में एक घाव का इलाज कराने उनके पास आया था। उसी महीने महिला की हत्या की गयी थी।
इससे पहले चार लड़कियों से और थी दोस्ती
आफताब अमीन पूनावाला की श्रद्धा से पहले चार गर्लफ्रेंड और थीं। वो चारों भी हिंदू ही थीं,
अदिति मेहता, अदिति गांधी, खुशबू और मानसी लोकरे पुलिस को जांच करने की जरूरत है की वो चारों कहां हैं। क्या चारो सुरक्षित हैं या उन्हें भी श्रध्दा की तरह निपटा दिया गया। यह जानकारी इंटरनेशनल काउंसिल फार इंवेस्टीगेटिव जर्नलिस्ट के प्रमुख के ट्वीटर हैण्डल पर दिल्ली पुलिस को टैग मारकर किया गया है।
आफताब अमीन पूनावाला की श्रद्धा से पहले चार गर्लफ्रेंड और थीं। वो चारों भी हिंदू ही थीं,
अदिति मेहता, अदिति गांधी, खुशबू और मानसी लोकरे पुलिस को जांच करने की जरूरत है की वो चारों कहां हैं। क्या चारो सुरक्षित हैं या उन्हें भी श्रध्दा की तरह निपटा दिया गया। @DelhiPolice— Dr. Anand K. Pandey 🇮🇳🇮🇳✍️ (@Dranandking) November 15, 2022