GA4

मामूली कहासुनी प्रेमिका ने सल्फास खाया, घटना के बाद प्रेमी नें इमरजेंसी पहुंचाया, इलाज के दौरान युवती की मौत।

Spread the love

धनबाद। फ्री फायर ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान गया (बिहार) की बाइपास निवासी युवती (20) और धनबाद के पुटकी निवासी युवक (19) के बीच जान पहचान हुई। बात बढ़ी और दोनों एक-दूसरे के करीब आए। मंगलवार की सुबह प्रेमिका प्रेमी से मिलने धनबाद आ गई।



स्टेशन पर कहासुनी के बाद खा लिया जहर

धनबाद रेलवे स्टेशन पर दोनों में कहासुनी हुई और प्रेमिका ने सल्फास खा लिया। घटना के बाद प्रेमी चाहत कुमार सिंह उसे लेकर एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी पहुंचा, जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। इस घटना के बाद चाहत ने अपने आपको पुलिस के हवाले कर दिया है। घटना की सूचना युवती के घरवालों को दे दी गई है। युवक ने बताया कि कुछ महीने पहले दोनों फ्री फायर गेम में एक- दूसरे से ऑनलाइन जुड़े थे। इसी दौरान दोनों की पहचान हुई और मोबाइल से बातें होने लगीं।



ऑनलाइन गेम खेलते समय हुआ प्यार

एक बार युवती ने उसे गया अपने किसी रिश्तेदार की शादी में बुलाया। वहीं दोनों की मुलाकात हुई। इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बात और चैट होने लगा। इसी बीच सेना की बहाली की तैयारी के कारण चाहत उससे कुछ दिन कम बात कर पाया। इससे युवती नाराज हो गई थी। जब बहाली के लिए युवक रांची गया तो युवती भी वहां पहुंच गई। रांची से चाहत ने उसे उसके घर गया पहुंचाया। इसके बाद रांची आकर बहाली की प्रक्रिया पूरी की और सोमवार को पुटकी लौटा था।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!