गिरिडीह। सुबह- सुबह गिरिडीह- मधुपुर सवारी गाड़ी से गिरने से एक युवक की मौत हो गयी। युवक गिरिडीह-मधुपुर रेलवे ट्रेक पर गरहाटांड़ उसरी पुल पार करने के बाद ट्रेन से गिरा था।
मृतक की पहचान जमुआ थाना क्षेत्र के लाला टोला निवासी 30 वर्षीय बिट्टू सिन्हा के रूप में हुई है। बिट्टू नगर थाना क्षेत्र के नगीना सिंह रोड में किराये के मकान में पिछले कई सालों से रह रहा था।
घटना के बाद इसकी सूचना मुफस्सिल पुलिस को मिली। सूचना पर मुफस्सिल पुलिस की टीम पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।