GA4

झाड़ फूँक के नाम पर नाबालिग अनुसूचित जाति की बेटी के साथ अनुसूचित जाति के अधेड़ नें किया छेड़छाड़, पुलिस को अभियुक्त को भेजा जेल।

Spread the love

भदोही। थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही थाना क्षेत्र की नाबलिग बेटी जिसकी उम्र करीब 17 वर्ष 6 माह की है, जो एक गांव की निवासी है, थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही की निवासिनी हूँ। झाड़ फूँक के समय लौंग और गरी दिया था, फिर शराब भी पिलाया था। बिटिया की शादी की तैयारी परिजन कर रहे हैं। जिस कारण परिवार आगे कुछ नही करना चाहते हैं। जबकि अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।

दिनांक 12/11/22 को समय करीब साम 5 बजे झाड़फूँक करवाने लालचन्द गौतम पुत्र स्व० मुरारी गौतम जिसकी उम्र लगभग 55 साल है, निवासी काशीराम आवास कमरा नं0-1236 बलाक नं0-103 थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही अपने पिता के साथ गयी थी।



लालचन्द्र गौतम मेरे पिता को घर के बाहर बैठा दिया तथा मुझे कमरे में लेजाकर झाड़फुक के बहाने गलत हरकत करते हुये निर्वस्त्र करने लगा जब मैने विरोध किया तो मुझे गाली गुप्ता देने लगा तथा कहा कि किसी को बताओगी तो तुमको जान से मार दूँगा। जिसकी शिकायत लिखते समय थानें के जिम्मेदारों नें बिटिया की उम्र 19 वर्ष दिखाई है।

पीड़िता काफी भयभीत हो गयी, फिर घर आकर अपनी माँ को पूरी बात बतायी बिटिया नें 13 नवम्बर को अपने माता पिता के साथ थाने जाकर गयी व शिकायत दर्ज करवाते, हुऐ थाने के जिम्मेदारों से निवेदन किया कि मेरा मुकदमा लिखकर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!