बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग बेटी सोमवार की शाम ट्यूशन पढ़कर लौट रही थी। एक मनबढ़ युवक ने रास्ते में रोंक कर उसके साथ छेड़छाड़ की। लड़की के पिता ने थानें में तहरीर दी है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, और छेड़खानी के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय भेज दिया है। पीड़िता के पिता ने तहरीर में कहा कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री सोमवार की शाम करीब पांच बजे पचरुखिया से ट्यूशन पढ़कर लौट रही थी।
वह जब मझौवा ढाल पर पहुंची तो बेलहरी निवासी कलामत सिद्धिकी ने गलत नीयत से उनकी लड़की को सड़क से खींच लिया और अश्लील हरकत करने लगा। लड़की के शोर मचाने पर आसपास के लोग बचाने को वहां पहुंच गए और उसे छुड़ाया। तहरीर पर हल्दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तत्परता दिखते हुए आरोपी युवक को मंगलवार को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय भेज दिया।