GA4

एम्स करेगा क्यूआर कोड से पंजीकरण, नही लगानी पडे़गी लाईन।

Spread the love

अब AIIMS में डॉक्टर से चेकअप के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लाइन….

भोपाल। एम्स में मरीज क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इससे रोजाना लगने वाली लंबी कतार से छुटकारा मिलेगा। बता दें कि ओपीड़ी में डॉक्टर को दिखाने के लिए भी एम्स में लंबी लाइनें लगतीं हैं। लेकिन अब एम्स आने वाले मरीजों को अब कुछ हद तक राहत मिलेगी।

उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए लंबी लंबी कतारों में नहीं लगना होगा।अब मरीज क्यूआर कोड स्कैन कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

 

साथ ही ओपीडी और आइपीडी क्षेत्रों में रोगियों और उनके परिजनों के लिए मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। यह जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने एम्स भोपाल के अध्यक्ष डॉ. योगेंद्र कुमार गुप्ता को उनके दौरे पर बताईं। इस दौरान एम्स भोपाल अध्यक्ष ने ओपीडी का दौरा किया। साथ ही डॉक्टरों से मरीज को मिलने वाले इलाज के तौर-तरीकों के बारे में जानकारी ली। एम्स भोपाल के अध्यक्ष डॉ. योगेंद्र कुमार गुप्ता ने अस्पताल परिसर में स्थित विभिन्न भवनों व इमारतों का नामकरण किया।

इनका बदल दिया गया है नाम

पुराना नाम -ओपीडी भवन
नया नाम -नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

पुराना नाम -आईपीडी भवन
नया नाम -महात्मा गांधी ब्लॉक

पुराना नाम- आयुष
नया नाम -बिल्डिंग धन्वंतरी भवन

 

पुराना नाम- कैंसर विभाग
नया नाम -डॉ. सीवी रमन ब्लॉक

पुराना नाम- नर्सिंग कॉलेज
नया नाम -सावित्री बाई फुले भवन

पुराना नाम- स्नातक छात्रावास
नया नाम -भगत सिंह छात्रावास, चंद्रशेखर आज़ाद छात्रावास व अहिल्याबाई होलकर छात्रावास

पुराना नाम- स्नातकोत्तर छात्रावास
नया नाम -स्वामी विवेकानंद छात्रावास व रानी लक्ष्मी बाई छात्रावास

पुराना नाम- नर्सिंग हॉस्टल
नया नाम -कादम्बिनी बोस छात्रावास

पुराना नाम- ट्रामा इमर्जेन्सी
नया नाम -चरक ब्लॉक

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!