मेदिनीनगर। पलामू के जिला शिक्षा अधीक्षक मनोज कुमार ने सतबरवा प्रखंड के घुटुआ स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रतिनियोजित शिक्षक कुंदन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। संबंधित शिक्षक को विभागीय कार्रवाई के अधीन करते हुए निलंबन अवधि के लिए मुख्यालय पांकी पश्चिमी के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के कार्यालय को बनाया गया है।
आरोप पत्र अलग से निर्गत किया जा रहा है। डीएसई ने बताया कि 11 नवंबर को सहायक समाहर्ता ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया था। जांच प्रतिवेदन में सहायक शिक्षक कुंदन कुमार के बारे में कहा गया है कि उक्त शिक्षक महीने में एक या दो दिन ही विद्यालय आते हैं। उनके स्थान पर गांव के ही एक व्यक्ति मोहन सिंह पठन-पाठन का कार्य देखते हैं। निरीक्षण के दौरान मोहन सिंह विद्यालय से भाग निकले थे।
विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं से बातचीत में शिक्षा का स्तर निम्न पाया गया। इससे प्रतीत होता है कि विद्यालय में प्रतिनियोजित शिक्षक कुंदन कुमार, पठन-पाठन में अभिरूचि नहीं ले रहे हैं। विद्यालय में लगातार अनुपस्थित रहने के कारण शिक्षा स्तर काफी निम्न है। डीएसइ ने उक्त विद्यालय में पठन-पाठन कार्य के निमित दो शिक्षकों यथा राजकीय मध्य विद्यालय सोहड़ी खास के शिक्षक अनुज कुमार और राजकीय मध्य विद्यालय बकोरिया के सहायक शिक्षक सुरेश केरकेट्टा को प्रतिनियोजित कर दिया है।