सीतामढ़ी। बथनाहा कभी स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास का साक्षी रहा प्रखंड क्षेत्र के तुरकौलिया पंचायत के माधोपुर गांव एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। यह चर्चा माधोपुर गांव में स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद सुभाष चन्द्र बोस व चंद्रशेखर आजाद की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने को लेकर है। उक्त दोनों प्रतिमाएं सामाजिक सहयोग से स्वतंत्रता सेनानी स्मारक निर्माण समिति के मार्गदर्शन में बनाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा व उसके बाद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा का निर्माण किया गया। समाजिक कार्यकर्ता एवं प्रतिमा निर्माण कार्य के प्रमुख सहयोगी सुनील कुमार सुमन ने बताया कि आजादी के आंदोलन के दौरान इस गांव के दर्जनों वीर सपूतों ने अपना लहू बहाया था। यह स्मारक माधोपुर गांव के वीर सपूतों के कुर्बानियों को याद दिलाते हुए एक अलग पहचान देगा।
इस पहल से स्थानीय लोगों में खुशी है। साथ ही नई पीढ़ी को देश के प्रति अपने दायित्व को पूरा करने के लिए हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। इसके अलावा यह स्मारक निर्माण और स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान दूसरे गांव के लिए अनुकरणीय बना रहेगा।
जिला के बथनाहा प्रखंड अंतर्गत तुरकौलिया पंचायत के माधोपुर गाँव मे सामाजिक सहयोग एवं “स्वतंत्रता सेनानी स्मारक निर्माण समिति के मार्गदर्शन मे स्मारक के पास एक और महापुरुष चन्द्रशेखर आजाद जी की मूर्ती लगाया गया है, सुभाष चंद्र बोस जी के बगल मे दिनांक २ नवंबर २०२२ को।
यह स्मारक माधोपुर गाँव को एक अलग पहचान निश्चय ही देगा भविष्य मे, साथ ही साथ यह स्मारक निर्माण और स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान दूसरे गाँव के लिए अनुकरणीय रहेगा ऐसा कहना है समाजसेवक एवं स्वतंत्रता सेनानी स्मारक निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सुमन जी, श्री राजू रॉय (मुखिया प्रतिनिधि), श्री छोटू पासवान (उपमुखिया प्रतिनिधि), श्री विनोद झा एवं श्री हरिमोहन झा,श्री रमानाथ झा,श्री शेखर झा के जिनके नेतृत्व मे यह स्मारक निर्माण कार्य अपने मंजिल की ओर गतिमान है नित्य प्रति दिन।