मुरादाबाद। सोशल मीडिया पर हर रोज़ कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। अब इंडियन बैंक की डिपॉजिट स्लिप की एक तस्वीर खूब शेयर की जा रही है। दरअसल, बैंक की इस जमा पर्ची में खाताधारक ने कैश डिपॉजिट कराने के लिए अपनी हर जानकारी लिखी है। लेकिन उसने में राशि के कॉलम में अमाउंट की जगह जो लिखा, वह पढ़कर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
इस के ऊपरी हिस्से पर लिखी जानकारी के अनुसार, यह मामला इंडियन बैंक की मुरादाबाद शाखा का है।
दरअसल, एक शख्स बैंक में पैसे जमा कराने गया था। लेकिन उसने में तमाम जानकारियां सही लिखने के बाद अमाउंट वाले कॉलम में राशि की जगह ‘तुला’ लिख दिया। जहां अमाउंट को हिंदी में राशि लिखा गया था। शायद खाता धारक को लगा हो कि बैंक वाले उससे उसकी राशि पूंछ रहे होंगे। फिलहाल, स्लिप पर बैंक की मुहर के साथ 12 अप्रैल की तारीख भी है, जिससे यह तो साफ हो जाता कि इस गलती के बावजूद भी बैंक वालों ने खाताधारक के पैसे जमा कर लिए।
वैसे इस फोटो को 16 अप्रैल को ट्विटर यूजर @NationFirst78 ने शेयर किया था। लेकिन ये तस्वीर अब एक बार फिर से ऑनलाइन वायरल हो रही है। फोटो के साथ कैप्शन में लिखा था- कितने तेजस्वी लोग हैं। बहुत से लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। कुछ ने लिखा कि कहां से आते हैं ये लोग? लगता है तुला राशि वाले इस तरह के कारनामे करते रहते हैं? वैसे क्या आपने कभी ऐसी गलती की है? कमेंट करके हमें जरूर बताएं।