पंजाब थाना मकसूदां की पुलिस ने न्यू हरदयाल नगर की रहने वाली गुलशन के सुसाइड केस में पति गुरदीप सिंह वासी गांव मेहली (नवांशहर) को गिरफ्तार कर लिया था। गुरदीप को पुलिस ने वीरवार को उसके गांव में स्थित उसकी पंचर की दुकान पर रेड कर पकड़ा है।
केस में उसकी मां सुखविंदर कौर, भाई जग्गी व बिचोलन आशा की तलाश में रेड की गई, मगर वह नहीं मिले। एसएचओ मनजीत सिंह ने कहा-गुरदीप को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
न्यू हरदयाल नगर के रहने वाले कुलदीप की शिकायत पर 12 नवंबर को थाना मकसूदां में केस दर्ज किया गया था। कुलदीप ने शिकायत में कहा था कि उसकी बड़ी बहन गुलशन की शादी बीते साल 10 मई को गुरदीप सिंह के साथ हुई थी।
शादी के थोड़े दिन बाद ही उसकी बहन को ससुराल फैमिली ने ताने मारने शुरू कर दिए थे कि वह कम दहेज लेकर आई है। छोटी-छोटी बात पर बहन को तंग किया जाने लगा। आरोप है कि बिचोलन भी उनका साथ देती थी।
करीब एक साल से मायके के घर में रह रही गुलशन ने 11 नवंबर को फांसी लगाकर जान दे थी। भाई का आरोप था कि पति, जेठ, जेठानी और बिचोलन उसे अकसर तंग करते थे। जिन से तंग आकर बहन ने जान दी है।