प्रस्ताव लेकर लड़की के घर गया मगर वकील साहब से बातचीत में पोल खुल गई, अब फ़र्ज़ी दारोग़ा अब असली पुलिस की गिरफ़्त में।
बरेली। पकड़ा गया फर्जी दरोगा अधिवक्ता की बेटी से शादी की बात करने आया था, शक होने पर पुलिस को दी सूचना, जानकारी के अनुसार बरेली में थाना कोतवाली पुलिस ने फर्जी दरोगा गिरफ्तार किया है। जिसने बरेली में रहने वाली अधिवक्ता की बेटी से पहले फेसबुक पर दोस्ती की। जिसके बाद शादी करने की बात कहकर आज उससे मिलने आया था। लेकिन बातचीत में शक होने पर बेटी के अधिवक्ता पिता ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी।
ये दारोग़ा फ़र्ज़ी निकला। बरेली में एक वकील की बेटी को फ़ेसबुक पर वर्दी का भौकाल दिखाकर फँसा लिया। शादी का प्रस्ताव लेकर लड़की के घर गया मगर वकील साहब से बातचीत में पोल खुल गई। अब ये फ़र्ज़ी दारोग़ा असली पुलिस की गिरफ़्त में है। pic.twitter.com/svTRN4T6V9
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) November 18, 2022
वहीं पुलिस की पूछताछ में फर्जी दरोगा की पोल खुल गई। वहीं आरोपी के पास से एक उत्तर प्रदेश पुलिस का पहचान पत्र भी मिला है। अधिवक्ता की बेटी ने बताया कि बीते दिनों फेसबुक पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, जिसे उसने एक्सेप्ट कर लिया। इस बीच बातचीत के दौरान फर्जी दरोगा ने अपना नाम वाराणसी निवासी सत्यम त्रिपाठी बताया और खुद को 2019 के बैच का बताते हुए अपनी पोस्टिंग लखनऊ के हजरतगंज थाने में बताई। साथ ही खुद को ब्राह्मण बताते हुए अधिवक्ता की बेटी से शादी करने का प्रस्ताव रखा।
जिस पर अधिवक्ता की बेटी ने घर आकर परिवार के लोगों से बातचीत करने की बात कही। इस दौरान आरोपी ने बताया कि उसके पिता सीओ थे और कार एक्सीडेंट में मां- पिता दोनों की मौत हो चुकी है, उसके मामा ने उसका पालन पोषण किया है। वहीं गुरुवार सुबह बेटी के अधिवक्ता पिता से मिलने के लिए फर्जी दरोगा वर्दी में बरेली पहुंच गया।