वर्क इण्डिया एप पर नौकरी के नाम पर पासी इण्डिया व सहयोगी फ्राड फर्म महाराष्ट्र, दूसरे प्रदेश के बेरोजगारों को चिंहित करके करवाते हैं वसूली, न मिलती है नौकरी न ही मिलता है भुगतान।
मुंबई। अरविंद मिश्रा पुत्र आशाराम मिश्रा जो कि उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर के मूल निवासी हैं। जुलाई 2022 में वह उत्तर प्रदेश से दिल्ली आया और फिर अक्टूबर 2022 में मुम्बई आ गये, यहां आकर अरविंद मिश्रा द्वारा अपनें परिचित के यहां रूककर नौकरी की तलाश का प्रयास किया गया।
जॉब की लताश में कुछ दिन भटका पर जॉब नहीं मिला फिर उक्त अरविंद मिश्रा द्वारा वर्कइंडिया पर अपना प्रोफाइल बनाया, तो उनके पास इस नंबर 8860160219 से 6 नवम्बर 2022 को कॉल आया जॉब के लिए और अपना नाम आदि बताया। और मेरा पूरा डिटेल पूछने के बाद दूसरे दिन यानि 7 नवंबर 2022 को 10 बजे ऑफिस आनें व इंटरव्यूव के लिये बुलाया गया जिसके लिये अरविंद मिश्रा को एक मैसेज भेजा गया जो इस प्रकार।
(Hi Arvind
Interview Venue :-
Advance Career, Office no.109, First floor, Sonal Amit Shopping Center,Nr Roti Hotel, Nalasopara W.
Ref :- Aadi Sir 8860160219) बुलाया।7 नवंबर 10 बजे अरविंद मिश्रा आफिस पहुंचने के बाद खुद नदारत रहे, और कॉल करने पर आदि ने कहा की ऑफिस में चले जाइए आपका इंटरव्यू हो जायेगा।
जहाँ मुझे ऑफिस नंबर 116 में बैठने को बोला गया। कुछ समय बाद ऑफिस नंबर 109 में बुलाया गया और माही जोशी नाम की महिला ने इंटरव्यू के नाम पर 3500 रूपए का डिमांड सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पद के लिए ड्रेस कोड के लिऐ जमा करने को बोला गया जो की तीन महीने में सैलेरी के साथ वापस करने की बात माही जोशी द्वारा बताई गईं। आर्थिक रूप से परेशान अरविंद मिश्रा के पास पैसे ना होने के कारण ये बोला गया की कुछ भी जमा करके अपना सीट बुक करा दिजिए नही तो किसी और को जॉब दे दी जायेगी, जैसा की मुझे जॉब की बहुत ज्यादा अवश्कता थी, इसलिए मिश्रा नें जेब में पड़े 100 रूपए निकाल कर अपना सीट बुक करा दिया और बाकी पैसे कल यानी 8 नवम्बर को देने की लिए कहा गया और ज्वाईनिंग तिथि 15 नवम्बर को बताया गया।
8 नवम्बर को मिश्रा जोकि आर्थिक रूप से परेशान हाथ खाने को पैसे नही थे, फिर भी काम के लिऐ 5000 रूपए 10% ब्याज पर दूसरे से लिया और ये सोचा की नौकरी लग जायेगी तो अगले महिने पैसे चुका दूंगा, क्योंकि सैलरी 22000 की बताई गईं थी। साथ में पीएफ और नौकरी बीमा भी बताया गया था। मगर जब अरविंद मिश्रा द्वारा 8 नवम्बर को पैसे जमा करा दिए उसके बाद अरविंद मिश्रा को एक नंबर दिया गया और 14 तारीक को ऑफीस बुलाने की बात कही गईं और 15 तारीक को ज्वाइनिग के लिए भी बोला गया।
जब अरविंद मिश्रा 14 नवम्बर को दिए गए नम्बर पर कॉल किया तो पहले तो मेरा कॉल रिसीव नहीं हुआ, तभी मिश्रा फ्रॉड का अंदेशा होने लगा बार- बार कॉल करने पर मेरा कॉल कट होने लगा फिर मैने दूसरे नम्बर से कॉल किया तो फिर से मेरा सारा डाटा मांगा गया। पूरा डाटा सेंड करने के बाद नातो शाम तक उसे सीन किया गया और ना ही मुझे ऑफिस से कोई कॉल आई, मिश्रा को अपनें साथ फ्राड होने की आसंका अब और भी बढ़ गईं, तब मिश्रा ऑफिस में माही जोशी को कॉल किया जिसके द्वारा उनका इंटरव्यू लिया गया था, तो उनकी आवाज़ सुनकर बार- बार माही जोशी द्वारा मिश्रा की कॉल कट की जानें लगी तथा बत्तमीजी से बात करने लगी तब मिश्रा नें दूसरे कई नंबर से कॉल किया पर बात नहीं की।
15 नवम्बर को 10 बजे जब पीड़ित मिश्रा नें माही जोशी को कॉल किया तो मिश्रा को 1 बजे दुबारा कॉल करने को बोला गया परन्तु 5 मिनट के बाद मिश्रा पास दुबारा कॉल आया और मिश्रा से बात्तमीजी से बात करने लगी और रात को उसके नम्बर पर कॉल और संदेश करने की फर्जी बातें करनें लगीं तब मिश्रा पूरी तरह से संतुष्ट हो गये कि उनके साथ फ्राड हो चुका है। और बात करने के दौरान उसके द्वार ये भी बोला गया की ना नौकरी मिलेगी और ना ही पैसे दिये जायेंगे जो करना है कर लो।
उस ऑफिस का मालिक संतोष है जो की सब रूम रेंट पर लिया है, और अपना ऑफ़िस ओपन किया है। ऑफिस नंबर 111 पासी इण्डिया सर्विसेस लिमिटेड कम्पनी है, जहा लोगो के एमजोन स्टिकरिंग का वर्क बोलकर लोगो को फोन किया जाता है। लेकिन काम पूरा होने पर और टारगेट कंप्लीट करने पर भी लोगों का सैलरी नही दिया गया। और जो कम्पनी का मालिक संतोष है वो लोगो को सचिन अपना नाम बताता है। और ये कॉलिंग नम्बर 7038554453 देता है।
उस ऑफिस में कही भी कैमरा नहीं लगा है की इन लोगो की हरकते कैद हो सके। मिश्रा का यह अनुरोध है की इनपर कड़ी कार्यवाही की जाए जिससे की और भी गरीब और दूर गांवों से नौकरी के लिए आए लोग इनका शिकार होने से बचे।
पीड़ित अरविंद मिश्रा के पास काफी रिकार्डिंग सेव हैं।