जम्मू कश्मीर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भगवान राम सबके हैं। कुछ लोग उन्हें सिर्फ अपना बताते हैं, लेकिन वे विश्व के भगवान हैं। फारूक अब्दुल्ला ने यह बातें जम्मू के अखनूर में एक कार्यक्रम के संबोधन में कहीं।
सांसद अब्दुल्ला ने कहा, ‘भगवान राम सभी के हैं। कुछ लोग भगवान राम को अपना होने की बात करते हैं। उनसे मैं कहना चाहता हूं, भगवान राम विश्व के भगवान है। भगवान राम सबके हैं। वह उनके भी भगवान है, जो भगवान को नहीं मानते हैं। यह समझना चाहिए कि हमें इक्कठे चलना है। कोई धर्म नहीं कहता कि बेईमानी करो। सभी धर्म कहते हैं सही करो। कोई धर्म खराब नहीं है। जब हम अपना धर्म जान लेंगे तब हमें दूसरों का धर्म खराब नहीं लगेगा।’
वहीं, इस दौरान डॉ० फारूक अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि वह अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, चाहे जब चुनाव हों। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जब तक जम्मू-कश्मीर के लोगों के दिलों पर राज नहीं करेगी, तब तक राज्य में शांति बहाल नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दोबारा बहाल किया जाए, ताकि लोगों को अपना हक मिल सके। फारूक ने कहा, 1947 में कबाइलियों के हमले के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री जिन्ना ने पिता शेख मोहम्मद अब्दुल्ला को पाकिस्तान में शामिल होने का आग्रह किया था। उन्होंने भारत के साथ जाने का फैसला किया।
आज पाकिस्तान में फौज की हुकूमत चलती है और भारत में जनता की, लेकिन जम्मू- कश्मीर में लोकतांत्रिक सरकार नहीं होने की वजह से आम लोगों की सुनवाई नहीं हो पा रही है।
नेकां लोकतांत्रिक पार्टी, डेलीगेट चुनेंगे पार्टी में पसंद का अध्यक्ष
नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए फारूक ने कहा कि पांच दिसंबर को चुनाव होगा। नेशनल कांफ्रेंस लोकतांत्रिक पार्टी है। इसमें पार्टी नेता नामांकन दाखिल करेंगे और डेलीगेट अपनी पसंद का अध्यक्ष चुनेंगे।
रास्ते में खड़े व्यक्ति को लिया हिरासत में
अखनूर में कार्यक्रम के बाद नेकां अध्यक्ष गांव देवीपूर में पार्टी कार्यकर्ता से मिलने उनके घर जा रहे थे। वे कार्यक्रम से पैदल ही चल दिए। इस दौरान रास्ते में एक व्यक्ति आ गया और जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराए जाने की बात करने लगा। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू की।